Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this share which made you rich a few days after being listed is now making you poor

लिस्ट होने के कुछ दिन बाद तक मालामाल करने वाला यह शेयर अब कर रहा कंगाल

  • Ola Electric Mobility: लगातार 20-20 पर्सेंट का अपर सर्किट मारने वाला ला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर अब 114 रुपये के आस-पास संघर्ष कर रहा है। जिसने 157.40 पर खरीदा होगा, उसकी तो लुटिया ही डूब गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 07:11 AM
share Share
पर्सनल लोन

Ola Electric Mobility: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों की उड़ान थम गई है। शेयर बाजार में लिस्ट होते ही इसने अपने निवेशकों को खूब मालामाल किया, लेकिन अब कंगाल कर रहा है। बता दें 76 रुपये पर लिस्ट होने के चंद दिनों बाद ही यह शेयर उड़ान भरने लगा और 157.40 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके बाद से अब यह ढलान पर है और लगातार 20-20 पर्सेंट का अपर सर्किट मारने वाला यह शेयर अब 114 रुपये के आस-पास संघर्ष कर रहा है। 5 दिन पहले जिस किसी ने इस स्टॉक में पैसे लगाए होंगे, उन्हें यह 11 पर्सेंट से अधिक नुकसान पहुंचा चुका है। लेकिन, जिसने  157.40 पर खरीदा होगा, उसकी तो लुटिया ही डूब गई। हालांकि, लिस्टिंग के दिन शेयर खरीदने वालों को अभी भी यह शेयर करीब 26 पर्सेंट का रिटर्न दे रहा है। दोपहर 12 बजे के करीब ओला इलेक्ट्रिक करीब ढाई पर्सेंट नीचे 114.96 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

140 रुपये टार्गेट के साथ BUY रेटिंग

बता दें लिस्टिंग के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर जिस रफ्तार से भाग रहे थे, अब उसी रफ्तार से नीचे गिर रहे हैं। ओला के शेयरों पर कुछ दिन पहले ग्लोबल ब्रोक्रेज फर्म HSBC सिक्योरिटीज ने कवरेज शुरू की थी और उसका कहना है कि OLA निवेश के लायक है। एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) ने ₹140 प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ OLA इलेक्ट्रिक पर कवरेज शुरू किया था। HSBC का मानना ​​है कि OLA इलेक्ट्रिक की बाजार में उतरने की रणनीति और लोकेलाइजेशन के प्रयास भारत में विद्युतीकरण की प्रवृत्ति में रुचि रखने वाले निवेशकों को आकर्षित कर सकते हैं।

विदेशी निवेशक अभी दूर

अगर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो विदेशी संस्थागत निवेशक अभी इससे दूर हैं। घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदाारी 1.15 पर्सेंट है। जबकि, 14.47 पर्सेंट शेयर होल्डिंग पब्लिक और अन्य के पास है। ओला इलेक्ट्रिक में 84.38 पर्सेंट शेयर होल्डिंग प्रमोटर्स के पास है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें