10,000 रुपये की SIP ने बना दिया करोड़पति, जानें कितना मिला सालाना रिटर्न
- पिछले 20 सालों के दौरान Franklin India Focused Equity Fund ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी ने इस दौरान नियमित निवेश करने वाले लोगों को करोड़पति बना दिया।
mutual fund scheme: म्युचुअल फंड्स और शेयर बाजार को लेकर एक्सपर्ट्स हमेशा यह सलाह निवेशकों को देते हैं कि इंवेस्टमेंट हमेशा लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर करें। साथ ही निवेश में भी निरंतरता बनी है। इससे जहां अधिक रिटर्न मिलने की संभावना रहती है तो वहीं फंड भी बड़ा हो जाता है। आज ही एक ऐसे ही म्युचुअल फंड के विषय में बताएंगे जो निवेशकों को 10,000 रुपये के निरंतर निवेश से करोड़पति बना दिया। आइए विस्तार में जानते हैं -
कितना CAGR रहा?
Franklin India Focused Equity Fund 16 साल पहले जुलाई 2007 में लॉन्च हुआ था। तब से अबतक यह फंड 14.33 प्रतिशत CAGR का रिटर्न देने में सफल रहा है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने पिछले एक साल के दौरान 10,000 रुपये का मासिक निवेश किया होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर 1.46 लाख रुपये हो गया होगा। बीते एक साल के दौरान इस फंड ने 36.55 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
10 साल में कितना मिला रिटर्न?
किसी निवेशक ने अगर 3 साल की एसआईपी ली होगी तो उसे 3.6 लाख रुपये के निवेश पर अबतक 4.96 लाख रुपये का रिटर्न मिल गया होगा। ठीक इसी तरह 5 साल से निवेश करने वाले व्यक्ति को अबतक 6 लाख रुपये के इंवेस्टमेंट पर 10.26 लाख रुपये का रिटर्न मिल गया होगा।
निवेशक बनें करोड़पति
पिछले 10 सालों से इस फंड में रेगुलर 10000 रुपये का निवेश करने वाले व्यक्ति को 12 लाख रुपये के इंवेस्टमेंट पर 36.47 लाख रुपये का रिटर्न मिल गया होगा। वहीं, 20 साल से इस फंड पर विश्वास जताने वाले निवेशकों को अबतक 20 लाख के इंवेस्टमेंट अमाउंट पर 97.58 लाख रुपये का टोटल रिटर्न मिला है।
(म्युचुअल फंड्स बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।