Stock to buy motilal oswal says this share may delivered return up to 75percent 75% चढ़ेगा यह शेयर, एनालिस्ट का अनुमान, खरीदने की मची लूट, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock to buy motilal oswal says this share may delivered return up to 75percent

75% चढ़ेगा यह शेयर, एनालिस्ट का अनुमान, खरीदने की मची लूट, आपका है दांव?

  • Stock to buy: किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 11% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर इंट्रा डे में 744.60 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद भाव 667.80 रुपये था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
75% चढ़ेगा यह शेयर, एनालिस्ट का अनुमान, खरीदने की मची लूट, आपका है दांव?

Stock to buy: किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड के शेयर (Kirloskar Oil Engines Ltd) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 11% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर इंट्रा डे में 744.60 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद भाव 667.80 रुपये था। इधर, घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल द्वारा इस शेयर को 'बाय' रेटिंग की सिफारिश दी है। सोमवार, 17 मार्च को किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड के शेयरों में 4% तक की बढ़त दर्ज की गई थी। मोतीलाल ने अपने टारगेट प्राइस को संशोधित कर ₹1,150 प्रति शेयर कर दिया है, जो कल के बंद प्राइस करीबन 75% की संभावित बढ़त का संकेत है।

क्या है डिटेल

ब्रोकरेज हाउस ने हाल ही में किर्लोस्कर ऑयल इंजन के मैनेजमेंट के साथ बातचीत की, ताकि बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर (बी2सी) दोनों डिवीजनों के लिए विकास कारकों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। इसने नोट किया कि पावरजेन सेगमेंट में मांग में अब क्रमिक रूप से सुधार होने लगा है और बी2सी डिवीजन में भी परिचालन स्थिर हो गया है। उद्योग की मात्रा में सुधार होने की उम्मीद है, जो कि Q3FY25 में 32,000 यूनिट से बढ़कर Q4FY25 के लिए 36,000-38,000 यूनिट हो जाएगी। किर्लोस्कर ऑयल इंजन मध्यम से उच्च-केवीए रेंज में वॉल्यूम की हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह अगले 1-2 वर्षों में पावरजेन राजस्व में उच्च हॉर्स पावर (एचएचपी) बिक्री की हिस्सेदारी को 400-500 आधार अंकों तक बढ़ाने की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ें:पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹34 पर आ गया भाव, कंपनी पर नहीं है कोई भी कर्ज
ये भी पढ़ें:₹8 के शेयर ने कर दिया हैरान, 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹1.72 करोड़

रेवेन्यू में होगा सुधार

मोतीलाल को उम्मीद है कि केओईएल की मात्रा में अगली कुछ तिमाहियों में सुधार दिखना शुरू हो जाएगा, पहले 250-750 केवीए नोड्स से और बाद में एचएचपी नोड्स से। यह भी उम्मीद करता है कि वित्त वर्ष 25 में पावरजेन राजस्व प्रभावित होगा और उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 से पावरजेन बाजार के स्थिर होने पर इसमें सुधार होगा। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि उसे वित्त वर्ष 24-27 के दौरान KOEL के औद्योगिक खंड के राजस्व में 14% वार्षिक वृद्धि दर की उम्मीद है, जो कि नए लॉन्च और निर्माण और इंफ्रा सेक्टर पर फोकस है।

शेयरों के हाल

वर्तमान में, KOEL का शेयर FY26 के लिए अपनी अनुमानित आय के 19.2 गुना और FY27 के लिए 15.6 गुना पर कारोबार कर रहा है। पिछले पांच दिन में इसमें 15% की तेजी देखी गई है। छह महीने में कंपनी के शेयर 45% तक टूट गए। वहीं, किर्लोस्कर ऑयल इंजन का शेयर इस साल अब तक शेयर में 30% टूटा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें