नवरत्न कंपनी को मिला गुजरात से करोड़ों रुपये का काम, डिविडेंड का भी ऐलान
- Railway Stock: रिट्स लिमिटेड को करोड़ों रुपये का काम मिला है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल में 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
RITES Ltd Share: रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिकस सर्विस लिमिटेड (RITES Ltd) को करोड़ों रुपये का काम मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी शनिवार यानी 3 अगस्त को साझा की थी। बता दें, शेयर बाजार में इस रेलवे स्टॉक ने निवेशकों को निराश नहीं किया है।
कंपनी को 25.80 करोड़ रुपये का काम मिला है
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि गुजरात स्टेट इलेट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यह नया काम दिया है। कंपनी को 25.80 करोड़ रुपये का यह काम मिला है। जिस उन्हें 24 महीने के अंदर पूरा करना होगा। कंपनी की तरफ से शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा गया है कि लोकोमोटिव को लीज बेसिस पर हायर करना है।
इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी
इसी हफ्ते कंपनी एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर ट्रेड करेगी। कंपनी एक शेयर पर 2.5 रुपये का डिविडेंड ट्रेड कर रही है। शेयर बाजार में कंपनी 8 अगस्त को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। आखिरी बार 9 फरवरी 2024 को कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 4.75 रुपये डिविडेंड का दिया था। बता दें, कंपनी 2019 में एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। कंपनी 1:4 के हिसाब बोनस शेयर दिया था।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 57% की तेजी
Rites Ltd के शेयर 722.70 पर बंद हुआ था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 57 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 3.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक महीने में स्टॉक का भाव 3.5 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 826.15 रुपये और 52 वीक लो लेवल 432.65 रुपये है।
इस कंपनी को नवरत्न कंपनी का दर्जा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।