Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these three companies including firstcry open this week check details here

FirstCry सहित 3 कंपनियों का IPO इस हफ्ते खुलने जा रहा है, जानें GMP और कीमत

  • IPO News Updates: इस हफ्ते फर्स्ट क्राई सहित 3 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन 3 कंपनियों का प्रदर्शन ग्रे मार्केट में भी अभी तक अच्छा रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 06:02 PM
share Share

IPO News:आईपीओ के जरिए शेयर बाजारों में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स के लिए गुड न्यूज है। इस हफ्ते 3 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहा है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात ये है कि ग्रे मार्केट में इनका प्रदर्शन शानदार है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -

1- Unicommerce eSolutions IPO

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशन्स आईपीओ 6 अगस्त को खुल जाएगा। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 8 अगस्त तक का मौका रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 102 रुपये से 108 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,904 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा।

Unicommerce eSolutions IPO का साइज 276.57 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 2.56 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 73 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल

2- Aesthetik Engineers IPO

इस एसएमई कंपनी के आईपीओ का साइज 26.47 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ 8 अगस्त से 12 अगस्त तक खुला रहेगा। अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो बता दें कि प्राइश बैंड 55 रुपये से 58 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के लिए 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।

ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 58 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है। जोकि प्राइस बैंड के बराबर है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में पहले दिन ही धमाकेदार रिटर्न दे सकती है।

3- FirstCry IPO

आईपीओ 6 अगस्त को खुलेगा। निवेशकों के पास 8 अगस्त तक इस आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने 440 रुपये से 465 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, लॉट साइज 32 शेयरों का बनाया गया है। बता दें, कर्मचारियों के एक शेयर पर 44 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है।

ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन अभी तक बेहतर ही रहा है। आज 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें