Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this defense psu bel will announce dividend today this is the effect seen on the share

यह डिफेंस पीएसयू आज करेगा डिविडेंड का ऐलान, शेयर पर दिख रहा ऐसा असर

  • Dividend Stock: डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स आज अंतरिम डिविडेंड का ऐलान करेगा। आज शुरुआती कारोबार में इसमें 0.40 पर्सेंट की तेजी के बाद साढ़े नौ बजे के करीब दिन के निचले स्तर 263 रुपये के आसपास पर ट्रेड कर रहा था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
यह डिफेंस पीएसयू आज करेगा डिविडेंड का ऐलान, शेयर पर दिख रहा ऐसा असर

Dividend Stock: डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर आज फोकस में है। यह डिफेंस पीएसयू आज अंतरिम डिविडेंड का ऐलान करेगा। आज शुरुआती कारोबार में इसमें 0.40 पर्सेंट की तेजी के बाद साढ़े नौ बजे के करीब दिन के निचले स्तर 263 रुपये के आसपास पर ट्रेड कर रहा था। डिविडेंड पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक से एक दिन पहले भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर की कीमत में तेजी देखी गई।

डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स आज, 5 मार्च को वित्त वर्ष 2025 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 5 मार्च, 2025 को होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा।

डिविडेंड राशि के साथ बीईएल डिविडेंड रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा की जा सकती है। यह नवरत्न भारत इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड होगा।

कंपनी लगातार शेयरधारकों को डिविडेंड पेमेंट और बोनस इश्यू जारी कर रही है। भारत इलेक्ट्रॉनिक डिविडेंड हिस्ट्री पर नजर डालें तो BSE के डेटा के अनुसार, BEL ने 2024 में तीन बार डिविडेंड की घोषणा की। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से अंतिम डिविडेंड 14 अगस्त 2024 को था, जब कंपनी ने हर शेयर पर शेयर ₹0.80 का अंतिम डिविडेंड भुगतान किया था। बीईएल ने मार्च 2024 और फरवरी 2024 में प्रत्येक में 0.70 रुपये डिविडेंड का भुगतान किया। 2023 में, भारत इलेक्ट्रॉनिक ने अपने शेयरधारकों को ₹1.80 का कुल डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:टाटा के पस्त शेयर पर दांव लगाने की सलाह, डबल हो सकता है भाव! एक्सपर्ट का अनुमान

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के तीसरी तिमाही के नतीजे

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने विश्लेषकों के अनुमानों को पछाड़ते हुए वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान अच्छी आय वृद्धि दर्ज की। इसने दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ₹1,316.06 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज की, जिसमें एक वर्ष पहले की अवधि में ₹893.30 करोड़ से 47.33% की वृद्धि दर्ज की गई।

कंपनी ने परिचालन से अपने राजस्व में 37% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 4,120.10 करोड़ रुपये की तुलना में 5,643 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। कंपनी का EBITDA साल-दर-साल (YoY) 1,072 करोड़ रुपये से 57.5% बढ़कर 1,653 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 330 बेसिस पॉइंट YoY से बढ़कर 28.7% हो गया। दिसंबर तिमाही के अंत में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की कुल ऑर्डर बुक 71,100 करोड़ रुपये थी।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर प्राइस हिस्ट्री

एक महीने में 8.74% गिर गई है और साल-दर-साल (YTD) के आधार पर 10% से अधिक गिर गई है। पिछले छह महीनों में पीएसयू डिफेंस स्टॉक में 9% से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, BEL शेयर एक वर्ष में 25% से अधिक रिटर्न दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें