Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock may double after huge down expert says buy price 625 rupees

टाटा के इस पस्त शेयर पर दांव लगाने की सलाह, डबल भी हो सकता है भाव, एनालिस्ट का अनुमान, ₹625 कीमत

  • Tata Motors shares: टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर इस साल लगातार चर्चा में हैं। बाजार में मंदी के दौरान कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। आज बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयर मामूली तेजी के साथ 625.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
टाटा के इस पस्त शेयर पर दांव लगाने की सलाह, डबल भी हो सकता है भाव, एनालिस्ट का अनुमान, ₹625 कीमत

Tata Motors shares: टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर इस साल लगातार चर्चा में हैं। बाजार में मंदी के दौरान कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। आज बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयर मामूली तेजी के साथ 625.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 619.15 रुपये है। इधर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने बुधवार, 5 मार्च को अपने नोट में बताया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा 52-सप्ताह के निचले स्तर से 38% की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका 52 वीक का लो प्राइस 606.20 रुपये है, इसे कंपनी ने इसी साल 3 मार्च को छुआ था। बता दें कि पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 42% तक टूट गए हैं। इस साल अब तक स्टॉक 17% नीचे है। इधर, हाईटॉन्ग ने इस शेयर पर ₹1,300 का टारगेट प्राइस रखा है। इसका मतलब है कि स्टॉक मौजूदा स्तर से दोगुना भी हो सकता है।

क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर "इक्वलवेट" रेटिंग दी है, जो ₹853 के टारगेट प्राइस के साथ "न्यूट्रल" रुख के बराबर है। बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहे हैं और ₹1,179 के अपने उच्चतम स्तर से लगभग आधे हो गए हैं, जो उन्होंने पिछले साल जुलाई में छुआ था। मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में लिखा है कि अमेरिका में लैंड रोवर की बिक्री पिछले साल से 79% बढ़कर 11,900 यूनिट हो गई है। यह जनवरी में देखी गई 70% वृद्धि और दिसंबर में देखी गई 34% वृद्धि से अधिक है। वित्तीय वर्ष 2024 में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की कुल बिक्री में अमेरिकी बाजार का हिस्सा 23% था, जो टाटा मोटर्स के लिए समेकित बिक्री के आंकड़े का 15% है।

ये भी पढ़ें:₹1.71 पर आ गया ₹820 वाला यह शेयर, 50 हजार का निवेश घटकर ₹104 रह गया
ये भी पढ़ें:इस कंपनी को टेकओवर करेगा अडानी विल्मर, जेफरीज का अनुमान, 54% तक चढ़ेगा शेयर

क्या है डिटेल

टाटा मोटर्स पर कवरेज करने वाले 34 विश्लेषकों में से 20 ने स्टॉक पर "खरीदें" रेटिंग दी है, उनमें से नौ ने "होल्ड" कहा है, जबकि उनमें से पांच ने स्टॉक पर "सेल" रेटिंग दी है। मूल्य लक्ष्य का सर्वसम्मति अनुमान स्टॉक के लिए 34% की संभावित वृद्धि दर्शाता है। अपने हालिया शिखर से सुधार के बावजूद, टाटा मोटर्स पर नज़र रखने वाले कम से कम तीन विश्लेषकों ने स्टॉक के लिए ₹1,000 से अधिक का टारगेट प्राइस रखा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें