Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Inox Wind energy bagged order for the second time this had an impact on the shares

आइनॉक्स विंड एनर्जी को दूसरी बार मिला ऑर्डर, शेयरों पर पड़ा यह असर

  • Inox Wind Energy Share Price: विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने वाली कंपनी आईनॉक्स विंड लिमिटेड को कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी से 87 मेगावाट का दोबारा ऑर्डर मिला है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 10:37 AM
share Share
Follow Us on

विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने वाली कंपनी आईनॉक्स विंड लिमिटेड को कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी से 87 मेगावाट का दोबारा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंजों को दी है। इस सूचना के बाद आईनॉक्स विंड के शेयर आज लाल से हरे निशान पर आ गए। आज सुबह 206 रुपये पर खुलने के बाद आईनॉक्स विंड एनर्जी के शेयर तेजी से गिरते हुए 202.81 रुपये पर आ गए। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब ये मामूली बढ़त के साथ 205.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

आईनॉक्स विंड शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक साल में आईनॉक्स विंड ने 221 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 261.90 रुपये और लो 60.20 रुपये है। पिछले 5 साल में इसने 2381 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पांच साल पहले इसके एक शेयर का भाव 8.29 रुपये था। इस साल इसने 56 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

कंपनी के मुताबिक कॉन्टिनम से दोबारा ऑर्डर आईनॉक्स विंड के 3 मेगावाट विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) के लिए है और इसे एंड-टू-एंड टर्नकी आधार पर पूरा किया जाएगा। इसके अलावा आईनॉक्स विंड कमीशनिंग के बाद मल्टी ईयर्स ऑपरेशंस और मेंटिनेंस सर्विस देगा। कंपनी द्वारा इस परियोजना को गुजरात और राजस्थान में क्रियान्वित किया जाएगा।

ऑर्डरबुक 3.4 गीगावाट से अधिक

सीएनबीसी टीवी 18 की खबर के मुताबिक आईनॉक्स विंड ने एक फाइलिंग में कहा कि इस ऑर्डर के जुड़ने से कॉन्टिनम से कुल कम्यूलेटिव ऑर्डर 700 मेगावाट हो गए हैं और आईनॉक्स विंड की ऑर्डरबुक 3.4 गीगावाट से अधिक हो गई है। यह इसके इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है।

आईनॉक्स विंड लिमिटेड के ग्रुप सीईओ कैलाश ताराचंदानी ने कहा, "जबकि हमारा ऑर्डरबुक अब तक का सबसे अधिक है, हम स्पेक्ट्रम भर में ग्राहकों से मजबूत मांग देख रहे हैं। क्योंकि अधिकांश, डेवलपर्स अब हाइब्रिड / राउंड-द-क्लॉक / एफडीआरई सॉल्यूशन पर काम कर रहे हैं, जिसमें पवन क्षमता का उच्च अनुपात शामिल है।"

आईनॉक्स विंड ने हाल ही में अपने मार्जिन मार्गदर्शन में 15% से 17% तक के अपग्रेडशन की घोषणा की है, जो वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित है। आईनॉक्सजीएफएल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक देवांश जैन ने कहा, "हमने मार्गदर्शन को अपग्रेड किया है। क्योंकि पहली तिमाही और दूसरी तिमाही हमारे लिए काफी मजबूत रहे हैं। तीसरी और चौथी तिमाही इसे सामान्य कर देंगे, लेकिन हमने मार्गदर्शन को 15% से 17% तक अपग्रेड किया है।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें