लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों में हड़कंप, शेयर बेचने की होड़, ₹57 पर आ गया भाव, 322 गुना हुआ था सब्सक्राइब
- Thinking Hats Entertainment Solutions: थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ आज गुरुवार को 36.3% प्रीमियम के साथ 60 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ प्राइस बैंड 44 रपये था।
Thinking Hats Entertainment Solutions: थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ आज गुरुवार को 36.3% प्रीमियम के साथ 60 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ प्राइस बैंड 44 रपये था। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इस शेयर में तगड़ी गिरावट आई और इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया। इंट्रा में आज कंपनी के शेयर 57 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि ग्रे मार्केट में थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस शेयर लगभग 70 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल इकोसिस्टम है जहां सब्सक्रिप्शन के लिए ऑफर खुलने से बहुत पहले शेयरों का कारोबार शुरू हो जाता है और लिस्टिंग के दिन तक कारोबार जारी रहता है।
कैसा था निवेशकों का रिस्पॉन्स
आपको बता दें कि 15.1 करोड़ रुपये के आईपीओ में 34.29 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। तीन दिनों में इसे 322 गुना सब्सक्राइब किया गया था। गैर-संस्थागत निवेशक आवंटित कोटा से 357 गुना अधिक खरीदारी करने में सबसे सक्रिय थे। रिटेल निवेशकों ने अपने रिजर्व कोटे से 347 गुना अधिक लाभ उठाया। क्यूआईबी ने भी भाग लिया और आरक्षित हिस्से से 68 गुना अधिक खरीदारी की।
कंपनी का करोबार
थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड फरवरी 2013 की कंपनी है। कंपनी कॉन्सेप्ट डेवलपमेंट, इवेंट डिजाइन और लाइव इवेंट, कॉर्पोरेट कार्यों, एमआईसीई, सामाजिक और आभासी घटनाओं के साथ-साथ ओटीटी कंटेंट प्रोडक्शन और एक्सपेरिमेंटल मार्केटिंग के प्रोडक्शन में सक्रिय है। कंपनी कंटेंट डेवलपमेंट, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी क्यूरेशन और तकनीक-संचालित उत्पाद विकास पर फोकस करती है। यह नेटफ्लिक्स, अमेजन, सोनी लिव, एमएक्स प्लेयर, डिज़नी+ हॉटस्टार, वूट और ज़ी5 जैसे प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए स्पेशल कंटेंट बनाता है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने कुछ कर्जों के पेमेंट, कार्यशील पूंजी की जरूरतों के फाइेंनस और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।