Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bumper Listing KRN Heat Exchanger IPO List 118 percent premium on 470 rupees

IPO हो तो ऐसा: लिस्टिंग के साथ ही 125% का दे दिया मुनाफा, खरीदने की मची लूट, पहले ही दिन निवेशकों के पैसे डबल

  • KRN Heat Exchanger IPO Listing: केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस 220 रुपये के मुकाबले 114% प्रीमियम के साथ 470 रुपये पर लिस्ट हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 11:07 AM
share Share

KRN Heat Exchanger IPO Listing: केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस 220 रुपये के मुकाबले 114% प्रीमियम के साथ 470 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 118% प्रीमियम के साथ 480 रुपये पर लिस्ट हुए। बता दें कि कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी तगड़ी तेजी देखी गई। बीएसई पर यह शेयर 497 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया यानी पहले ही दिन 125 पर्सेंट का मुनाफा हो गया। जहां इस आईपीओ की दमदार लिस्टिंग से पहले ही दिन निवेशकों के पैसे डबल हो गए वहीं, दूसरी तरफ आज गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 1200 अंक से अधिक टूट गया।

25 सिंतबर को खुला था IPO

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का आईपीओ 25 सितंबर को निवेश के लिए ओपन हुआ था और 27 सितंबर को बंद हुआ था। केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन के आईपीओ को तीन दिन में 213.26 गुना सब्सक्राइब किया गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,09,93,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,34,43,38,230 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 430.39 गुना जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 253.04 गुना सब्सक्राइब किया गया था। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 96.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

ये भी पढ़ें:लिस्ट होते ही शेयर खरीदने दौड़े निवेशक, लगा अपर सर्किट, ₹131 पर आया भाव

कंपनी की योजजना

केआरएन हीट एक्सचेंजर के आईपीओ में 1,55,43,000 इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है। लगभग 242.5 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग राजस्थान के अलवर के नीमराणा में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी केआरएन एचवीएसी प्रोडक्ट्स में निवेश के लिए किया जाएगा और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें