Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Neelam Linens and Garments Listing at 40 rupee investors gets more than 60 percent

बाजार की सुस्ती में भी इस IPO की हुई धमाकेदार लिस्टिंग, 40 रुपये पर पहुंचा भाव, निवेशक गदगद

  • Neelam Linens and Garments Listing की शेयर बाजारों में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर एनएसई एसएमई में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों का भाव एनएसई में 40 रुपये के पार पहुंच गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 10:53 AM
share Share
Follow Us on

Neelam Linens and Garments Listing: जहां एक तरफ घरेलू शेयर बाजारों को रुख नकारात्मक बना हुआ है तो वहीं नीलम लीनेन्स एंड गार्मेंट्स के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 60 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 40.05 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के आईपीए का प्राइस बैंड 20 रुपये से 24 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। बता दें, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

धमाकेदार लिस्टिंग के बाद Neelam Linens and Garments के शेयर मुनाफावसूली का शिकार हो गए। 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगने के बाद 38.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। एनएसई के डाटा के अनुसार कुल 4.20 शेयरों की बिक्री हुई है।

ये भी पढ़ें:1 पर 4 बोनस स्टॉक देने जा रही कंपनी के शेयरों की मची लूट, 15% चढ़ा भाव

कब आया था कंपनी का आईपीओ

Neelam Linens and Garments 8 नवंबर से 12 नवंबर तक खुला हुआ था। कंपनी ने 600 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,44,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। शेयरों का अलॉटमेंट 13 नवंबर 2024 को किया गया था।

Neelam Linens and Garments के आईपीओ का साइज 13 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 54.18 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर ही आधारित था। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 3.69 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को जारी किए गए शेयरों का 50 प्रतिशत हिस्से का लॉक इन पीरियड 30 दिन का ही है।

कंपनी के आईपीओ को 3 दिन में करीब 100 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 57.82 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में 273 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 15.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें