6 हफ्ते में इन 9 पेनी स्टॉक्स ने किया मालामाल, आम चुनावों में निवेशकों को मिला ताबड़तोड़ रिटर्न
- Multibagger Stock: आज आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है। इन आम चुनावों के दौरान के दौरान 9 कंपनियों के शेयरों की कीमतों में 200 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।
Penny Stocks 2024: आज आखिरी चरणों की वोटिंग हो रही है। इस दौरान 9 पेनी स्टॉक्स ने शानदार रिटर्न दिया है। AceEquity के डाटा के अनुसार 31 कंपनियों के शेयरों का भाव 50 प्रतिशत चढ़ चुका है। बता दें, 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था।
252 प्रतिशत चढ़ा ये शेयर
1- हेल्थी लाइफ एग्रीटेक लिमिटेड (Healthy Life Agritec Ltd) के शेयरों का भाव इन चुनावों के दौरान 4.90 रुपये से बढ़कर 17.28 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी इस दौरान पोजीशनल निवेशकों को 252 प्रतिशत का लाभ मिला है। एक्सचेंज की तरफ इसी महीने कीमतों में तेजी की वजह पूछा गया था। तब कंपनी ने कहा था कि कोई भी ऐसी जानकारी छुपाई नहीं जा रही है जिसकी वजह से किमतों में तेजी आ रही है।
2- जोधपुर की कंपनी सनसिटी सिंथेटिक्स (Suncity Synthetics) के शेयरों का भाव चुनाव शुरू होने के दिन 7.58 रुपये के करीब था। जबकि अब इस कंपनी का भाव 25.17 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 232 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
3- फ्रेंकलिन इंडस्ट्रीज के पोजीशनल निवेशकों को भी इस हफ्ते में 160 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का राइट्स इश्यू ओपन है। इस राइट्स इश्यू के लिए 13 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट था। बता दें, कंपनी का इश्यू 24 मई से 11 जून तक खुला रहेगा।
4- ज्योति इंफ्रावेंचर्स लिमिटेड - 19 अप्रैल से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 147 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, मार्च क्वार्टर में कंपनी को 1.87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
5- मर्करी ट्रेड लिंक्स लिमिटेड, रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड, कोठारी इंडस्ट्रीयर कॉरपोरेशन लिमिटेड, आईस्ट्रीट नेटवर्क लिमिटेड और रोलाटेनर्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 100 प्रतिशत से 146 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।