Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़These Mutual Fund Schemes turned 20000 rupee SIP into more than 1 crore rupee

20 हजार रुपये महीने की किस्त, इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 साल में ही बना दिया करोड़पति

  • क्वांट स्मॉल कैप फंड ने पिछले 10 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 10 साल में 20000 रुपये मंथली की SIP को 1.04 करोड़ रुपये में बदल दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 06:26 PM
share Share

म्यूचुअल फंड में हर महीने 20000 रुपये का सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) आपको 10 साल में ही करोड़पति बना सकता है। 10 साल में ऐसा करिश्मा दिखाने वाले म्यूचुअल फंड की लिस्ट में क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) टॉप पर है। क्वांट स्मॉल कैप फंड ने पिछले 10 साल में 20000 रुपये हर महीने के इनवेस्टमेंट को 1.04 करोड़ रुपये में बदल दिया है। क्वांट की इस स्कीम ने इस अवधि के दौरान 27.73 पर्सेंट का एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न (XIRR) दिया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।

क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड ने बना दिए 95 लाख रुपये से ज्यादा
क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड (Quant ELSS Tax Saver Fund) ने पिछले 10 साल में 20 हजार रुपये हर महीने के निवेश को 95.38 लाख रुपये में बदल दिया है। क्वांट की इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 10 साल में 26.04 पर्सेंट का एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न (XIRR) दिया है। वहीं, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 20000 रुपये महीने के सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) को 93.64 लाख रुपये में बदल दिया है। क्वांट मिड कैप फंड ने हर महीने 20 हजार रुपये की SIP को पिछले 10 साल में 89.15 लाख रुपये में बदल दिया है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 24.79 पर्सेंट का एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न (XIRR) दिया है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की सब्सिडयरी के IPO को मिली मंजूरी, रॉकेट की तरह बढ़ने लगा शेयर

HDFC मिड कैप ऑर्प्च्यूनिटीज फंड ने बना दिए 72 लाख रुपये
HDFC मिड कैप ऑर्प्च्यूनिटीज फंड ने पिछले 10 साल में 20000 रुपये हर महीने की एसआईपी को 72.20 लाख रुपये में बदल दिया है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस अवधि के दौरान 20.89 पर्सेंट का एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न (XIRR) दिया है। वहीं, एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने पिछले 10 साल में 20 हजार रुपये महीने के सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान को 64.19 लाख रुपये बना दिया है। SBI स्मॉल कैप फंड ने पिछले 10 साल में 20000 रुपये मंथली की SIP को 78.73 लाख रुपये बना दिया है। वहीं, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने पिछले 10 साल में 20 हजार रुपये महीने की SIP को 73.44 लाख रुपये में बदल दिया है।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹4 के पार पहुंचा भाव, अब आई ये खबर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें