Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Home Finance share continously hits upper circuit after this news

अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹4 के पार पहुंचा भाव, अब आई ये खबर

  • Reliance Home Finance share:अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को कंगाल किया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 30 April 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

Reliance Home Finance share:अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को कंगाल किया है। ऐसा ही एक शेयर रिलायंस होम फाइनेंस का है। इस शेयर की कीमत कभी 110 रुपये के स्तर पर थी, जो अब 5 रुपये से भी कम है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से इस शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर 4.45 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा। आपको बता दें कि बीते 5 दिनों से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 6.22 रुपये है। यह भाव जनवरी 2024 में था।

अब आई ये खबर

इस बीच, राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने रिलायंस होम फाइनेंस में पेशेवर और ऑडिट से जुड़ी गड़बड़ियों के लिए एक ऑडिट कंपनी और दो ऑडिटरों पर कुल 1.6 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एनएफआरए ने एक बयान में कहा कि ऑडिट कंपनी धीरज एंड धीरज पर वित्त वर्ष 2018-19 के ऑडिट कार्यों में गड़बड़ी के लिए एक करोड़ रुपये, पीयूष पाटनी पर 50 लाख रुपये और पवन कुमार गुप्ता पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पाटनी और गुप्ता दोनों ही मुंबई स्थित ऑडिट कंपनी धीरज एंड धीरज के भागीदार हैं। इसके अलावा वित्तीय रिपोर्टिंग नियामक ने पाटनी और गुप्ता को क्रमशः पांच साल और तीन साल के लिए ऑडिटर के रूप में नियुक्त होने या वित्तीय विवरण या आंतरिक ऑडिट के संबंध में कोई भी ऑडिट करने से रोक दिया है।

ये भी पढ़ें:9 साल में पहली बार घाटे में आई टाटा की कंपनी, शेयर क्रैश, एक्सपर्ट बोले- बेच दो
ये भी पढ़ें:₹137 से टूटकर ₹19 पर आया यह पावर शेयर, अब खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट

कब का है मामला

यह मामला वर्ष 2018-19 के लिए रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के ऑडिट में गड़बड़ी से संबंधित है। इस काम में पाटनी एंगेजमेंट पार्टनर (ईपी) और गुप्ता एंगेजमेंट क्वालिटी कंट्रोल रिव्यू पार्टनर (ईक्यूसीआर) थे। पहले प्राइस वॉटरहाउस एंड कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एलएलपी (पीडब्ल्यू) को आरएचएफएल के ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया था। लेकिन प्राइस वाटरहाउस ने इस काम को पूरा किए बगैर जून, 2019 में खुद को ऑडिट से अलग कर लिया था।

इसके अलावा पीडब्ल्यू ने 31 मार्च, 2019 तक लगभग 7,900 करोड़ रुपये के ऋण से संबंधित धोखाधड़ी का संदेह भी जताया था। इसके बाद, धीरज एंड धीरज फर्म को रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के निदेशक मंडल द्वारा कंपनी के वैधानिक लेखा परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें