शेयर बाजार में पिछले हफ्ते तेजी का फायदा इन कंपनियों को भी मिला, मार्केट कैप में इजाफा
- Share Market: बीते हफ्ते शेयर बाजार में तेजी का फायदा टॉप कंपनियों को भी मिला है। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में 6 का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 86,847.88 करोड़ रुपये बढ़ा है। बता दें, पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 657.48 अंक की तेजी हासिल करने में सफल रहा था।
Stock Market Updates: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 86,847.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 657.48 अंक या 0.84 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 225.9 अंक या 0.95 प्रतिशत का लाभ रहा।
किन कंपनियों के मार्केट में हुई बढ़ोतरी?
बीते सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई, वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बाजार हैसियत घट गई।
सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,235.95 करोड़ रुपये बढ़कर 13,74,945.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मूल्यांकन में 20,230.9 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 16,52,235.07 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी का मूल्यांकन 17,933.49 करोड़ रुपये बढ़कर 5,99,185.81 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का 15,254.01 करोड़ रुपये बढ़कर 9,22,703.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एयरटेल का मार्केट कैप बढ़ा
भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 11,948.24 करोड़ रुपये बढ़कर 9,10,735.22 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,245.29 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,49,863.10 करोड़ रुपये रहा। इस रुख के उलट एसबीआई का मूल्यांकन 11,557.39 करोड़ रुपये घटकर 7,13,567.99 करोड़ रुपये रह गया।
एलआईसी की बाजार हैसियत में 8,412.24 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,61,406.80 करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस का मूल्यांकन 2,283.75 करोड़ रुपये घटकर 7,95,803.15 करोड़ रुपये पर आ गया। टीसीएस की बाजार हैसियत 36.18 करोड़ रुपये घटकर 15,08,000.79 करोड़ रुपये रह गई।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।