Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 5 tata group stocks give good return in 2024 have you own any of them

टाटा ग्रुप की इन कंपनियों ने 2024 में दिया धांसू रिटर्न, आपके पोर्टफोलियो में है क्या कोई?

  • Tata Group Stocks: इस साल टाटा ग्रुप की 15 कंपनियों ने 129 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। वहीं, 11 कंपनियों के शेयरों में 2 प्रतिशत से 23 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। इन कंपनियों की लिस्ट में वोल्टास भी शामिल है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

Tata Group Stocks: शेयर बाजार लगातार 9वें साल पॉजिटिव रिटर्न देने में सफल रहा है। इस दौरान कई कंपनियों के प्रदर्शन पर सबकी निगाह रही। आइए एक नजर डालते हैं टाटा ग्रुप की 10 कंपनियों पर, जिन्होंने शानदार रिटर्न 2024 में दिया है। इस साल टाटा ग्रुप की 15 कंपनियों ने 129 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। वहीं, 11 कंपनियों के शेयरों में 2 प्रतिशत से 23 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 2024 में टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 3.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। -

1- ट्रेंट (Trent Limited)

फैशन और लाइफ स्टाइल ब्रांड 2024 में 129 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 7118.80 रुपये पर बीएसई में बंद हुआ है।

2- इंडियन होटल्स कंपनी (IHC)

टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को 860.80 रुपये के लेवल पर था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 97 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:निवेशकों के लिए कैसा रहा 2024 का साल? तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच दिखा संघर्ष

3- TRF

स्टील, माइनिंग और पावर सेक्टर में काम करने वाली यह कंपनी इस साल 74 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रही है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1.43 प्रतिशत की गिरावट के बाद 439.65 रुपये के लेवल पर था।

4- Voltas

एसी बेचने वाली इस कंपनी ने भी निवेशकों को 2024 में अच्छा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में 73 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1704.50 रुपये के लेवल पर थे।

5- Nelco

शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई में यह स्टॉक करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1273.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। बीते 2 हफ्तें यह स्टॉक 11 प्रतिशत तक टूट गया है। लेकिन इसके बाद भी निवेशकों को 58 प्रतिशत का रिटर्न एक साल में मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें