Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these are five best option to invest during this time when stock market falling

शेयर बाजार की बिगड़ी हालत में ये हैं निवेश 5 बेहतर विकल्प; रिस्क कम, रिवार्ड ज्यादा - Explainer

  • वैश्विक स्तर पर बदलते घटनाक्रम का असर, मार्केट का ओवरवैल्यूएशन, चीन की तरफ अपनी कंपनियों को मदद और ट्रंप के टैरिफ ऐलान ने घरेलू बाजार को पीछे धकेल दिया है। लगातार एफपीआई भी भारतीय शेयर बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं। इन्हीं सभी कारणों ने घरेलू स्टॉक में मंदड़ियों को हावी होने का मौका दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार की बिगड़ी हालत में ये हैं निवेश 5 बेहतर विकल्प; रिस्क कम, रिवार्ड ज्यादा - Explainer

शेयर बाजार की स्थिति बहुत खराब है। बीते 6 महीने से स्टॉक मार्केट संघर्ष कर रहा है। पिछले साल सितंबर से अबतक बीएसई इंडेक्स 8 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुका है। स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप सभी सेगमेंट में भारी गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक स्तर पर बदलते घटनाक्रम का असर, मार्केट का ओवरवैल्यूएशन, चीन की तरफ अपनी कंपनियों को मदद और ट्रंप के टैरिफ ऐलान ने घरेलू बाजार को पीछे धकेल दिया है। लगातार एफपीआई भी भारतीय शेयर बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं। इन्हीं सभी कारणों ने घरेलू स्टॉक में मंदड़ियों को हावी होने का मौका दिया है। जैसी स्थिति फिलहाल बनी हुई है ऐसे में बहुत कम संभवना है कि मार्केट तुरंत वापसी करने में सफल हो जाए। शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में बाजार धीरे-धीरे ही रिकवर करेगा।

ये भी पढ़ें:फिर से बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भागने लगा है रेलवे स्टॉक, एक्सपर्ट बुलिश

मार्केट की स्थिति कितनी खराब है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 29 साल के बाद पहली बार निफ्टी में लगातार 5वें महीने गिरावट देखने को मिली। यह स्थिति 1996 में हुई थी। अब सवाल खड़ा हो रहा है बाजार के बदले हालात में निवेश के मौके कहां-कहां हैं? जहां रिस्क भी कम हो और रिटर्न भी पक्का हो। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -

1- फिक्सड डिपॉजिट

यह एवरग्रीन इंवस्टमेंट ऑप्शन है। यह एक ऐसा निवेश है जहां रिटर्न की गारंटी रहती है। मौजूदा समय में एफडी पर ब्याज भी अच्छा मिल रहा है। बीते दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट मे कटौती की गई थी। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि एफडी के दर भी बैंक घटा सकते हैं। लेकिन फिलहाल इस तरह की कटौती बैंकों की तरफ से देखने को नहीं मिली है।

सरकारी बैंकों के अलावा प्राइवेट बैंक भी अच्छा रिटर्न एफडी पर दे रहे हैं। इसके अलावा अगर थोड़ा सा रिस्क लेने की क्षमता आपमें है तो स्मॉल फाइनेंस बैंक एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां प्राइवेट और सरकारी बैंकों से अधिक ब्याज मिलता है। ध्यान में रहे कि अगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से फिर से ब्याज दर घटाया जाता है तो उसका असर एफडी पर भी सीधा पड़ेगा।

2- आरडी (रिकरिंग डिपॉजिट)

यह सरकारी स्कीम भी निवेश का एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे असानी से पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है। यहां भी रिटर्न की पक्की गारंटी रहती ही है। इस स्कीम के साथ अच्छी बात यह है कि आपको यहां एकमुश्त पैसा जमा करने की जरूरत नहीं होती है। आप किस्तों में पैसा जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:19% तक उछला शेयर, कंपनी के शेयरों का भाव 50 रुपये से कम

3- सोना (गोल्ड)

गोल्ड की चमक कभी फिकी पड़ने वाली नहीं है। समय के साथ इसने अच्छा रिटर्न निवेशकों को दिया है। जिस हिसाब से दुनिया भर के सेंट्रल बैंक गोल्ड खरीद रहे हैं उससे साफ लग रहा है की सोने की चमक आने वाले समय में और बढ़ेगी। इस साल जब शेयर बाजार का रुख नकारात्मक रहा है। तब भी गोल्ड ने पॉजिटिव रिटर्न ही दिया है।

अगर आप फिजिकल गोल्ड लेने और उसके रख-रखाव से डरते हैं तो आपके पास अब तो कई और विकल्प हो गए। आप डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं। वहीं, सरकार की तरफ से समय-समय पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की स्कीम भी लाई जाती है। जिसका एक लॉक इन पीरियड होता है। इस स्कीम के तहत आपको सरकार की तरफ से 2.5 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज भी दिया जाता है। इसमें आप बैंकों के जरिए निवेश कर सकते हैं।

4- सरकारी योजनाएं

मौजूदा समय में कई सरकारी योजनाएं चल रही हैं। जहां अच्छा ब्याज निवेशकों को मिल रहा है। महिलाओं को ध्यान में रखकर लाई गई स्कीम महिला सम्मान बचत पत्र योजना है। इस योजना के तहत सरकार 2 साल के लिए महिलाओं को 7.5 प्रतिशत तक ब्याज दे रही है। इस स्कीम के साथ दो बातें हैं कि इसे 2 साल के लिए खोल सकते हैं। वहीं, इस स्कीम में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है।

वहीं, कोई भी निवेश अपने बच्चियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकता है। यह एक ऐसी स्कीम है जहां सबसे अधिक ब्याज मौजूदा समय में मिल रहा है।

5- बॉन्ड

समय-समय पर कंपनियां बॉन्ड के जरिए पैसा जुटाती हैं। यहां भी आपको रिटर्न की गारंटी रहती है। ऐसे में बॉन्ड मार्केट में जाकर भी पैसा लगाया जा सकता है। यह भी एक सुरक्षित और सटीक निवेश का विकल्प है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी प्रकार इंवेस्टमेंट के लिए एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।