Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 6 companies ipo going to close on 23 december

23 तारीख को 6 कंपनियों IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका, कहां पैसा लगाना रहेगा सही?

  • IPO News: इस हफ्ते सोमवार को 6 कंपनियों के आईपीओ बंद होने जा रहे हैं। इन कंपनियों में ममता मशीनरी जैसी दिग्गज कंपनियां भी हैं। इन आईपीओ को लेकर अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में ये कंपनियां लगातार ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 08:52 AM
share Share
Follow Us on

IPO News: इस हफ्ते सोमवार को 6 कंपनियों के आईपीओ बंद होने जा रहे हैं। इन कंपनियों में ममता मशीनरी जैसी दिग्गज कंपनियां भी हैं। इन आईपीओ को लेकर अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में ये कंपनियां लगातार ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। -

1- Transrail Lighting IPO

यह मेनबोर्ड आईपीओ पर 23 दिसंबर को बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 19 दिंसबर को खुला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 838.91 करोड़ रुपये है। Transrail Lighting IPO का प्राइस बैंड 410 रुपये से 432 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ग्रे मार्केट में आज 175 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है।

2- डैम कैपिटल एडवाइजर आईपीओ (DAM Capital Advisors IPO)

इस आईपीओ का साइज 840.25 करोड़ रुपये का है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित है। यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुला था। निवेशकों के पास आईपीओ पर 23 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका था। कंपनी ने 269 रुपये से 283 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें:एंकर निवेशकों से 149 करोड़ रुपये जुटाते ही IPO के GMP ने लगाई छलांग

3- ममता मशीनरी आईपीओ (Mamata Machinery IPO)

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 230 रुपये से 243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को खुला था। निवेशकों के पास आईपीओ पर 23 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। आईपीओ का साइज 179.39 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ 260 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

4- Sanathan Textiles Limited IPO

कंपनी का आईपीओ कल यानी 23 दिसंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 550 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 19 दिसंबर को खुला था। Sanathan Textiles Limited IPO का प्राइस बैंड 305 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, आईपीओ 40 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है।

5- Newmalayalam Steel Limited IPO

यह एक एसएमई आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ 23 दिसंबर को बंद हो रहा है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

6- Concord Enviro Systems Limited IPO

इस आईपीओ का साइज 500.33 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 25 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ 19 दिसंबर को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर 23 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका है। कंपनी ने 665 रुपये से 771 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ 40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें