Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund makes investors crorepati give 40 percent return in a year

इस Mutual Fund ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 1 साल में मिला 40% का रिटर्न

  • Mutual Funds: बीते एक साल के दौरान मल्टीकैप म्यूचुअल फंड ने 40.29 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 21 साल में इस स्टॉक का भाव 15.95 प्रतिशत बढ़ा है। 31 अक्टूबर तक के डाटा के अनुसार Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund का कुल एसेट 2739 करोड़ रुपये का है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

Mutual fund investment: शेयर बाजार में पिछले कुछ निवेशकों के लिए काफी निराशाजनक रहे हैं। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली है। 27 सितंबर के अपने उच्चतम स्तर से निफ्टी 10 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। निफ्टी तब से अबतक 2744 अंक लुढ़क गया था। एक्सपर्ट्स अभी और गिरावट की उम्मीद आने वाले समय में कर रहे हैं। वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो उसमें उच्चतम स्तर पर से 8553 अंक की गिरावट देखने को मिली है। शेयर बाजार के नकरात्मक रुख की वजह से एक बार फिर से म्यूचुअल फंड्स की खूब चर्चा हो रही है। आज हम एक ऐसे ही म्यूचुअल फंड्स की बात करेंगे जिन्होंने निवेशकों को पिछले 21 साल में करोड़पति बना दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं -

हम बात कर रहे हैं Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund की। यह फंड सितंबर 2003 में लॉन्च किया गया था। बता दें, मल्टीकैप वो फंड होते हैं जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में निवेश करते हैं।

ये भी पढ़ें:खुलने जा रहा एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ, ग्रे मार्केट में नहीं बदल रहा है कंपनी का हाल

1 साल में 40% का रिटर्न

बीते एक साल के दौरान मल्टीकैप म्यूचुअल फंड ने 40.29 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 21 साल में इस स्टॉक का भाव 15.95 प्रतिशत बढ़ा है। 31 अक्टूबर तक के डाटा के अनुसार Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund का कुल एसेट 2739 करोड़ रुपये का है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अगर किसी निवेशक ने 7000 रुपये की एसआईपी 21 साल पहले की होगी तो उसका इनवेस्टमेंट 1 करोड़ रुपये को पार कर गया होगा। बता दें, कोई भी निवेशक इस दौरान 17.64 लाख रुपये का निवेश किया होगा।

14 नवबंर Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund का नेट एसेट वैल्यू 312.47 रुपये था। इस म्यूचुअल फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.93 प्रतिशत रहा है। आइए जानते हैं कि किस सेक्टर में कंपनी करती है निवेश?

फाइनेंशियल (18.3 प्रतिशत), कैपिटल गुड्स (14.05 प्रतिशत), सर्विसेज (13.73 प्रतिशत), हेल्थकेयर (9.46 प्रतिशत), कंज्यूमर (7.52 प्रतिशत), एनर्जी (7.1 प्रतिशत), मेटल एंड माइनिंग (5.4 प्रतिशत), टेक्नोलॉजी (5.25 प्रतिशत), ऑटोमोबाइल (3.52 प्रतिशत), केमिकल्स (2.97 प्रतिशत)

(म्यूचुअल फंड्स जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें