Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 4 companies announced dividend check record date

4 कंपनियां देने जा रही हैं डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का भी हो गया है ऐलान, आपका दांव है किसी पर?

  • Dividend Stock: पिछले दिनों कई कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। तो वहीं कुछ कंपनियों ने पहले से तय डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
4 कंपनियां देने जा रही हैं डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का भी हो गया है ऐलान, आपका दांव है किसी पर?

Dividend Stock: पिछले दिनों कई कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। तो वहीं कुछ कंपनियों ने पहले से तय डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -

1- Axtel Industries Ltd

कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। इस बार योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 20 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जोकि इसी हफ्ते है। बता दें, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 17 प्रतिशत टूटा है।

2- Galaxy Surfactants Ltd

कंपनी एक शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड दे रही है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 20 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत से अधिक टूटा है।

ये भी पढ़ें:52% तक बढ़ सकता है इन 5 कंपनियों का शेयर, लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट बुलिश

3- Mishra Dhatu Nigam Ltd

कंपनी ने अभी डिविडेंड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन डिविडेंड तय करने के लिए कंपनी की बोर्ड मीटिंग 20 मार्च की तारीख तय की गई है। इसी दिन बोर्ड डिविडेंड देने पर फैसला करेगा। बोर्ड की सहमति मिलती है तो डिविडेंड के लिए 25 मार्च की तारीख रिकॉर्ड डेट रहेगा। बता दें, Mishra Dhatu Nigam Ltd के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

4- RailTel Corporation of India Ltd

यह रेलवे स्टॉक दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने जा रहा है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 2 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल में 8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।