Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 5 companies stock may surge upto 52 percent in long term

52% तक बढ़ सकता है इन 5 कंपनियों का शेयर, एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए सेट किया टारगेट प्राइस

  • कुनाल कहते हैं, “21300 अंक पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट दिखा रहा है। जोकि खरीद की ओर संकेत देता है।” बता दें, काम्बले ने लॉन्ग टर्म के लिए 5 कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। जिनका भाव 21 प्रतिशत से 52 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

Tarun Pratap Singh मिंटSun, 16 March 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
52% तक बढ़ सकता है इन 5 कंपनियों का शेयर, एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए सेट किया टारगेट प्राइस

Stocks to buy for the long term: शेयर बाजार में इस समय बहुत उथल-पुथल मची हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट भारी गिरावट बीते कुछ महीनों के दौरान दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर बदले हालात की वजह से स्टॉक मार्केट में फिलहाल अनिश्चितताओं का माहौल बना हुआ है। 27 सितंबर को निफ्टी 26,277.35 अंक पर था। तब से अबतक निफ्टी इंडेक्स में 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। बता दें, टेक्निकल पैटर्न फिलहाल मिक्सड सिग्नल की तरफ इशारा कर रहे हैं।

क्या बता रहें एक्सपर्ट्स?

बोनांजा ग्रुप के सीनियर रिसर्स एनालिस्ट कुनाल काम्बले कहते हैं कि मौजूदा समय में इंडेक्स काफी महप्वपूर्ण दौर में है। ऐसे अगर कोई गिरावट देखने को मिलती है तो वह निवेश के लिए मौका होगा। कुनाल कहते हैं, “21300 अंक पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट दिखा रहा है। जोकि खरीद की ओर संकेत देता है।” बता दें, काम्बले ने लॉन्ग टर्म के लिए 5 कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। जिनका भाव 21 प्रतिशत से 52 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंट रहा है यह पेनी स्टॉक, 77% लुढ़क चुका है भाव

इन कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट

1- टाटा स्टील

कुनाल काम्बले ने टाटा स्टील के लिए 120 रुपये का स्टॉप लॉस सेट किया है। उन्होंने कंपनी के लिए 200 रुपये से 230 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 150.88 रुपये के लेवल पर था। यानी मौजूदा शेयर प्राइस से कंपनी के शेयरों का भाव 52 प्रतिशत चढ़ सकता है।

2- कोटक महिंद्रा बैंक

इस स्टॉक के लिए एक्सपर्ट ने 1660 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर रखा है। वहीं, 2620 रुपये से 2800 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। यानी इस स्टॉक की कीमतों में 41 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है।

3- हिंडाल्को इंडस्ट्रीज

इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 850 रुपये से 950 रुपये सेट किया गया है। वहीं, स्टॉप लॉस 570 रुपये तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 40 प्रतिशत की तेजी की संभावना है।

4- एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज

इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 1020 रुपये 1150 रुपये सेट किया है। स्टॉक का स्टॉप लॉस 710 रुपये सेट किया गया है। गुरुवार की क्लोजिंग के हिसाब से कंपनी के शेयरों की कीमतों में 39 प्रतिशत की तेजी संभावना है।

5- बजाज फाइनेंस

कुनाल काम्बले ने 9590 रुपये से 10200 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस स्टॉक की कीमतों में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बता दें, स्टॉक का स्टॉप लॉस 7900 रुपये तय किया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।