Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gillette India Ltd trading ex dividend today investors will gains 45 rupees

27वीं बार डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, हर शेयर पर 45 रुपये का फायदा

  • Dividend Stock: Gillette India Ltd के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। कंपनी ने एक शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी 27वीं बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। बता दें, कंपनी इस साल दूसरी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 10:14 AM
share Share
Follow Us on
27वीं बार डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, हर शेयर पर 45 रुपये का फायदा

Gillette India Ltd के शेयर आज एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) ट्रेड कर रही है। कंपनी एक शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड (Dividend Stock) दे रही है। 2024 में कंपनी दूसरी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड स्टॉक के विषय में -

आज है रिकॉर्ड डेट

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी ने 26 नवंबर 2024 यानी आज के दिन के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 45 रुपये का फायदा होगा।

Gillette India Ltd के के शेयर इसी साल 8 फरवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 85 रुपये का डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

मंगलवार को कंपनी के शेयर आज 10552.50 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर 3.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10076.55 रुपये के लेवल पर आ गया।

बीते एक हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8.72 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 23 प्रतिशत बढ़ा था। बीते एक साल में Gillette India Ltd के शेयरों की कीमतों में 58 प्रतिशत की उछाल आई है। 2 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले इनवेस्टर्स को अबतक 99.93 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 10,652.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 5,949.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 32,890.21 करोड़ रुपये का है।

Gillette India Ltd ने पहली बार 2001 में डिविडेंड दिया था। बता दें, इस कंपनी ने अभी तक एक बार भी बोनस शेयर नहीं दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें