इन 3 डिफेंस स्टॉक की फिर सुनाई देने लगी है दहाड़, एक्सपर्ट बुलिश, चेक करें टारगेट प्राइस
- Defence Stock: सरकारी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। बीते कुछ सत्रों में चर्चिच डिफेंस कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब एक्सपर्ट्स भी इनके प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं।
Defence Stock: सरकारी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में बीते कुछ कारोबारी दिनों के दौरान एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। इससे पहले कंपनी के शेयरों में जुलाई और अगस्त अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, उसके बाद दिग्गज कंपनियों के शेयरों में 35 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। अगर आप भी डिफेंस कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए क्या बेहतर रहेगा?
कोचिन शिपयार्ड में लगा अपर सर्किट
डिफेंस सेक्टर की कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन को अपर सर्किट लगा है। मझगांव डॉक, गार्डन रीच, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों की भी डिमांड पहले की तुलना में बढ़ गई है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज सच्चिदानंद उत्तेकर का मानना है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों का भाव आने वाले समय में 5100 रुपये से 5300 रुपये तक जा सकता है। उन्होंने निवेशकों को 4280 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। आज कंपनी के शेयर 4500 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर बीएसई में बुधवार को 307.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। उन्होंने 325 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
आज मझगांव डॉक के शेयरों की कीमतों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 8 प्रतिशत की तेजी आई है। एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर 5100 रुपये तक जा सकते हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।