Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NBCC India Ltd Share bags 316 crore rupee order from odisha share price below 100 rupee

PSU स्टॉक को मिला 316 करोड़ रुपये का काम, शेयरों का भाव 100 रुपये से भी कम

  • एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को 316 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम उड़ासी सरकार ने दिया है। मौजूदा समय में सरकार की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक की है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 100 रुपये से भी कम है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 12:56 PM
share Share
Follow Us on

NBCC (India) Ltd Share Price: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को 316 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम कंपनी को उड़ासी सरकार की तरफ से दिया गया है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव अब भी 100 रुपये से कम है।

राजस्थान सरकार से भी मिला काम

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को उड़ीसा के अलग-अलग स्थानों पर स्थिति प्राइमरी स्कूल के हॉस्टल्स को अपग्रेड करना है। कंपनी को इससे पहले राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट एंड इनवेस्टमेंट कारपोरेशन से 202 करोड़ रुपये का काम मिला है।

ये भी पढ़ें:रेलवे ने दिया इस कंपनी को ‘कवच’ सिस्टम बनाने का काम, शेयरों की बढ़ी डिमांड

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी?

सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 125.10 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 81.90 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट में 52.80 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड का रेवन्यू सितंबर तिमाही में 2485.70 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2085.50 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 19.40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

आज शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी

बीएसई में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर आज 94.79 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 96.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में बीते 1 साल के दौरान 124 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 250 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 61 प्रतिशत से अधिक की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें