Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 2 companies ipo open price are not to high check gmp here

बजट के दिन खुल रहे हैं 2 कंपनियों के IPO, ग्रे मार्केट में मिले अच्छे संकेत, दाम ज्यादा नहीं

  • Budget Day पर 2 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। इन कंपनियों का प्रदर्शन ग्रे मार्केट में शानदार है। कंपनी लगातार ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमTue, 23 July 2024 09:08 AM
share Share

IPO News: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट (Budget 2024) पेश करेंगी। मोदी 3.0 का यह पहला पूर्ण बजट होगा। बजट डे पर निवेशकों के पास दो कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका होगा।

वी एल इंफ्राप्रोजेक्टस आईपीओ (V.L.Infraprojects IPO)

वी एल इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ आज से खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 18.52 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 44.10 लाख शेयर जारी करेगी। कंपनी ने प्राइस बैंड 39 रुपये से 42 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 3000 शेयरों का है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,26,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

यह आईपीओ निवेशकों के लिए आज से 25 जुलाई तक खुला रहेगा। शेयरों का अलॉटमेंट 26 जुलाई को होगा। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5.24 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 22 जुलाई को खुला था। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है। ग्रे मार्केट में वी एल इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि प्राइस बैंड से अधिक है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड पास में ही

IPO News: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट (Budget 2024) पेश करेंगी। मोदी 3.0 का यह पहला पूर्ण बजट होगा। बजट डे पर निवेशकों के पास दो कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका होगा।

वी एल इंफ्राप्रोजेक्टस आईपीओ (V.L.Infraprojects IPO)

वी एल इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ आज से खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 18.52 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 44.10 लाख शेयर जारी करेगी। कंपनी ने प्राइस बैंड 39 रुपये से 42 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 3000 शेयरों का है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,26,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

यह आईपीओ निवेशकों के लिए आज से 25 जुलाई तक खुला रहेगा। शेयरों का अलॉटमेंट 26 जुलाई को होगा। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5.24 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 22 जुलाई को खुला था। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है। ग्रे मार्केट में वी एल इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि प्राइस बैंड से अधिक है।

|#+|

वीवीआईपी इंफ्राटेक लिमिटेड (VVIP Infratech Limited IPO)

कंपनी के आईपीओ का साइज 61.21 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 65.82 लाख शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 23 जुलाई को खुलेगा। इन्वेस्टर्स के पास 25 जुलाई 2024 तक मौका था। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 91 रुपये से 93 रुपये प्राइस बैंड तय किया है।

कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,11,600 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर आज 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग 30 जुलाई को हो सकती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें