1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड पास में ही
- Dividend Stock: शेयर बाजार में कल हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी एक शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
Honeywell Automation India Ltd: शेयर बाजार में हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड के शेयर कल एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने एक शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। पिछले कुछ सालों में एक बार में कंपनी सबसे अधिक डिविडेंड देने जा रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में -
1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही हैं कंपनी
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 24 जुलाई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसी दिन कंपनी अपने रिकॉर्ड बुक को खंगालेगी। जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
पिछले साल भी कंपनी ने दिया था भारी-भरकम डिविडेंड
2024 में हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड के शेयर पहली बार एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी इससे पहले 3 अगस्त 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 95 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। 2022 में भी कंपनी ने 95 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। नियमित अंतराल पर निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने वाली कंपनी अबतक एक बार भी बोनस शेयर का तोहफा नहीं दिया है।
शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
सोमवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,241 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। इसस पहले कंपनी के शेयर कल दिन में 55,000 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। पिछले एक साल में इस डिविडेंड देने वाली कंपनी के शेयरों की कीमतों में 26 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 59,700 रुपये और 52 वीक लो लेवल 34,990 रुपये है।
इस कंपनी में प्रमोटर्स की कुल होल्डिंग 75 प्रतिशत की है। हालांकि, मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में म्युचुअल फंड्स का भरोसा कंपनी पर बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।