Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 2 companies IPO going to open this week check all details here

2 कंपनियों का आ रहा है IPO, इस हफ्ते 4 कंपनियां शेयर बाजार में होंगी लिस्ट, डीटेल्स

  • IPO News Updates: इस हफ्ते 2 कंपनियों का आईपीओ ओपन होने जा रहा है। वहीं, 4 कंपनियों की लिस्टिंग इस हफ्ते पर होगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

IPO News: आईपीओ के लिहाज से अगर देखें तो यह हफ्ता भी काफी व्यस्त रहने वाला है। कई कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते जहां दस्तक दे रहे हैं। तो वहीं कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। सबकी निगाह क्रॉनॉक्स लैब साइसेंजे आईपीओ की लिस्टिंग पर टिकी रहेंगी। देखना होगा कि ये कंपनी कैसा प्रदर्शन करती है।

 

ये भी पढ़ें:29 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, बोनस शेयर का भी ऐलान

1- Ixigo IPO

यह आईपीओ 10 जून को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ 12 जून तक खुला रहेगा। ट्रैवेलर कंपनी आईपीओ का साइज 740.10 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.29 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 6.67 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 88 रुपये से 93 रुपये है।

2- United Cotfab IPO

यह आईपीओ 13 जून को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ 19 जून तक खुला रहेगा। इस कंपनी के आईपीओ का साइज 36.29 करोड़ रुपये है। आईपीओ से कंपनी 51.84 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपये है।

ये भी पढ़ें:Paytm को लेकर आई बड़ी खबर, सोमवार को कंपनी के शेयरों पर रहेगी सबकी नजर

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

1- क्रॉनॉक्स लैब साइसेंज आईपीओ - इस कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 10 जून को है। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 6 जून 2024 को हुआ था।

आईपीओ 3 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। पहले दिन 7.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। दूसरे दिन 24.80 गुना सब्सक्रिप्शन और तीसरे दिन 117.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

2- 3सी आईटी आईपीओ - इस कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 10 जून 2024 को संभव है। वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग 12 जून को होगी।

3- Sattrix IPO- आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 10 जून को होगा। वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग 12 जून को होगी।

4- Magenta Lifecare IPO - इस आईपीओ की भी लिस्टिंग 12 जून को होना है। वहीं, शेयरों का अलॉटमेंट 10 जून को किया जाएगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें