Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 14 stocks gave upto 3900 percent return tata this stock also inculded in list

3900% का दमदार रिटर्न, इन 14 कंपनियों ने किया मालामाल, लिस्ट में टाटा का शेयर भी शामिल

  • शेयर बाजार में पिछल 10 सालों के दौरान काफी तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कुछ दिग्गज कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इन कंपनियों की लिस्ट में टाटा ग्रुप का स्टॉक भी शामिल है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 March 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

पिछले 10 सालों के दौरान (होली 2014 से होली 2024 तक) देश की अर्थव्यवस्था, सोसाइटी, टेक्नोलॉजी में बहुत बदलाव देखने को मिला है। 2014 में भारत की इकोनॉमी 10वें स्थान पर थी। जोकि अब 5वें स्थान पर पहुंच गई है। हाल ही में समाप्त हुए चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी 8.4 प्रतिशत थी। आइए जानते हैं कि इस 1 दशक में वो 14 कंपनियां कौन सी हैं जिन्होंने शेयर बाजारों में 3900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:10,000 रुपये की SIP ने बना दिया करोड़पति, जानें कितना मिला सालाना रिटर्न

निफ्टी-50 और सेंसेक्स में कितनी तेजी?

निफ्टी-50 आज से 10 साल पहले यानी 2017 में 6494 पर था। जोकि अब इस होली पर 22,096 अंक पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान निफ्टी-50 में 240 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली थी। अगर हम प्रदर्शन की बात करें तो यह इंडेक्स बीते 10 साल में 8 साल बुलिश ही रहा है। साल 2015 में निफ्टी में 4.06 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, सेंसेक्स में पिछले 10 सालों में 230 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

किन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेज उछाल?

2014 से 2024 तक निफ्टी-50 में 47 कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली थी। उनमें से भी 14 कंपनियों ने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है। इन 14 कंपनियो का रिटर्न 500 प्रतिशत से 3900 प्रतिशत तक रहा। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व के शेयरों में 3913 प्रतिशत और 2103 प्रतिशत उछाल देखने को मिली थी।

वहीं, टाटा ग्रुप में टाइटन के शेयरों में 1353 प्रतिशत की तेजी आई। ब्रिटानिया के शेयरों में इन सालों में 1029 प्रतिशत की तेजी आई है। अडानी ग्रुप से अडानी एंटरप्राइजेज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों का भाव 856 प्रतिशत और 737 प्रतिशत बढ़ा है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट ने 700 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल्स, अडानी पोर्ट्स, एलटीआई माइंडट्री, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपीसीएल के शेयरों का भाव 500 प्रतिशत से 600 प्रतिशत तक बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें