Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़the heat of trump s tariffs reaches the crypto market bitcoin and ethereum fall sharply

क्रिप्टो मार्केट तक पहुंची ट्रंप के टैरिफ की आंच, बिटकॉइन और एथेरियम में भारी गिरावट

  • Bitcoin Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्लोबल टैरिफ वॉर का असर क्रिप्टोकरेंसी बाजार पर दिखा। ट्रंप के टैरिफ की आग में झुलस रहे दुनिया भर के शेयरों बाजारों के बाद अब क्रिप्टो मार्केट पर भी इसकी आंच आ रही है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
क्रिप्टो मार्केट तक पहुंची ट्रंप के टैरिफ की आंच, बिटकॉइन और एथेरियम में भारी गिरावट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्लोबल टैरिफ वॉर का असर क्रिप्टोकरेंसी बाजार पर दिखा। ट्रंप के टैरिफ की आग में झुलस रहे दुनिया भर के शेयरों बाजारों के बाद अब क्रिप्टो मार्केट पर भी इसकी आंच आ रही है। एशियाई बाजारों के खुलते ही बड़ी बिकवाली हुई, जिसमें बिटकॉइन समेत प्रमुख क्रिप्टो करेंसी में भारी गिरावट दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केटर से करीब 745 मिलियन डॉलर (लगभग 6,200 करोड़ रुपये) के बुलिश दांव (खरीदारी की स्थिति) बंद हुए, जो लगभग छह हफ्तों में सबसे बड़ी बिकवाली है।

बिटकॉइन और एथेरियम में भारी गिरावट

ब्लूमबर्ग के मुताबिक सिंगापुर बाजार खुलने पर बिटकॉइन की कीमत 7% गिरकर 77,077 डॉलर (लगभग 64 लाख रुपये) पर पहुंच गई। वहीं, एथेरियम अक्टूबर 2023 के बाद के सबसे निचले स्तर 1,538 डॉलर (लगभग 1.28 लाख रुपये) तक लुढ़का।

ये भी पढ़ें:ब्लैक मंडे की आहट, गिफ्ट निफ्टी 1000 अंक लुढ़का, मार्केट में आएगा भूचाल

ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 6.59% की गिरावट

7 अप्रैल को क्रिप्टो बाजार का कुल पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2.5 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 208 लाख करोड़ रुपये) रहा, जो पिछले 24 घंटों में 6.59% कम है। हालांकि, कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 137.91% बढ़कर 101.84 बिलियन डॉलर (लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गया। इसमें स्टेबलकॉइन (जैसे टेदर) का योगदान 95.57 बिलियन डॉलर (93.84%) रहा।

बिटकॉइन की बाजार में हिस्सेदारी बढ़ी

बिटकॉइन का डोमिनेंस (बाजार में हिस्सेदारी) 0.57% बढ़कर 62.52% हो गया। 7 अप्रैल सुबह 7 बजे तक बिटकॉइन की कीमत 78,938 डॉलर (लगभग 65.8 लाख रुपये) पर स्थिर हुई, जो पिछले दिन से 5.69% कम है। इसका मार्केट कैप 1.56 ट्रिलियन डॉलर और ट्रेडिंग वॉल्यूम 40.97 बिलियन डॉलर रहा।

एथेरियम, सोलाना और टेदर भी लुढ़के

- एथेरियम: 12.10% गिरकर 1,590.06 डॉलर, मार्केट कैप 191.88 बिलियन डॉलर।

- सोलाना: 11.44% गिरकर 106.53 डॉलर, मार्केट कैप 54.91 बिलियन डॉलर।

- टेदर: 0.9994 डॉलर पर स्थिर, लेकिन इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 82.48 बिलियन डॉलर रहा, जो बिटकॉइन से दोगुना है।

एक्सपर्ट्स की राय: क्या आगे और गिरावट?

शॉन मैकनल्टी ने कहा, "ऑप्शन मार्केट से संकेत मिलता है कि बिकवाली जारी रह सकती है। बिटकॉइन के लिए 75,000 डॉलर और एथेरियम के लिए 1,500 डॉलर महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल हैं।" वहीं, कॉस्मो जियांग ने बताया, "यह गिरावट ट्रंप के टैरिफ से जुड़ी है, न कि अर्थव्यवस्था की मूलभूत समस्याओं से। जैसे ही टैरिफ का दबाव कम होगा, बाजार में सुधार हो सकता है।"

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें