Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 7 April black monday nse bse sensex nifty

Share Market: शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे, 2226 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स हुआ बंद, 775 कंपनियां 52 वीक लो लेवल पर

  • Share Market Updates 7 April: सेंसेक्स 2.95 प्रतिशत या फिर 2226.79 अंक की गिरावट के साथ 73,137.90 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 3.24 प्रतिशत या फिर 742.85 अंक की गिरावट के साथ 22,161.60 अंक पर बंद हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स दिन में 71,425.01 अंक और निफ्टी लुढ़क कर 21,743.65 अंक पर पहुंच गया था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
Share Market: शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे, 2226 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स हुआ बंद, 775 कंपनियां 52 वीक लो लेवल पर

Stock Market Crash: शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 2.95 प्रतिशत या फिर 2226.79 अंक की गिरावट के साथ 73,137.90 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 3.24 प्रतिशत या फिर 742.85 अंक की गिरावट के साथ 22,161.60 अंक पर बंद हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स दिन में 71,425.01 अंक और निफ्टी लुढ़क कर 21,743.65 अंक पर पहुंच गया था। वहां से रिकवरी देखने को मिली जरूर लेकिन मार्केट पूरी तरह वापसी नहीं कर पाया है। अब देखना होगा कि कल क्या स्थिति रहती है।

ये भी पढ़ें:हर्षद मेहता स्कैम से… आज से पहले 5 मौकों पर टूटी है स्टॉक मार्केट की कमर

मार्केट की स्थिति कितनी भयावह थी इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि हिंदुस्तान यूनिलीवर के अलावा सेंसेक्स की टॉप 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। सभी इंडेक्स में आज गिरावट देखने को मिली है। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, रिलायंस जैसे दिग्गज कंपनियों की स्थिति भी आज खराब रही है।

ट्रंप के टैरिफ ऐलान और दुनिया भर के मार्केट की स्थिति बदतर होने के बाद से भी घरेलू बाजार की इस स्थिति का अंदाजा हर कोई लगा रहा था। माना जा रहा था कि मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। सेंसेक्स में आज 544 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। जबकि 775 कंपनियों के शेयर 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गए। दूसरी तरफ निफ्टी में 384 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट और 645 कंपनियों के शेयर 52 वीक लो लेवल पर आ गए।

2.49 PM Share Market Live Updates 7 April: शेयर बाजार में बहुत तेज रिकवरी देखने को नहीं मिली है। सेंसेक्स 3.66 प्रतिशत या फिर 2759.82 अंक की गिरावट के साथ 72,604.87 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 3.90 प्रतिशत या फिर 893.90 अंक की गिरावट के साथ 22,010.55 अंक पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से सिर्फ हिन्दुस्तान यूनिलीवर का स्टॉक बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। बाकि 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:हर्षद मेहता स्कैम से… आज से पहले 5 मौकों पर टूटी है स्टॉक मार्केट की कमर

2:00 PM Share Market Live Updates 7 April: स्टॉक मार्केट क्रैश ने आज भारतीय स्मॉल-कैप स्टॉक को काफी प्रभावित किया। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 10.14% गिर गया और 15 महीने के निचले स्तर 14,084 अंक पर पहुंच गया। आज की गिरावट जून 2024 के बाद से इंडेक्स के लिए सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट को भी चिह्नित करती है। 2:00 बजे के करीब निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 3.96% की कटौती के साथ ट्रेडिंग कर रहा था।

1:55 PM Share Market Live Updates 7 April: सेंसेक्स में दोपहर बाद एक स्टॉक हरे निशान पर आने में कामयाब हुआ है। हिन्दुस्तान यूनीलीवर 0.20 पर्सेंट ऊपर 2249 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, बाकी सभी स्टॉक्स लाल निशान पर हैं। बता दें शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स लगभग 4,000 अंक गिर गया और निफ्टी 50 21,750 अंक से नीचे फिसल गया। अभी बीएसई का यह बेंचमार्क इंडेक्स 2900 अंकों के नुकसान के साथ 72,468 पर है।

1:50 PM Share Market Live Updates 7 April: शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स लगभग 4,000 अंक गिर गया और निफ्टी 50 21,750 अंक से नीचे फिसल गया। इसके बाद सेंसेक्स में करीब 1200 अंकों की रिकवरी की है। अभी यह 2843 अंक टूटकर 72521 के आसपास है।

1:45 PM Share Market Live Updates 7 April: घरेलू शेयर मार्केट के साथ-साथ यूरोपीय बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई। जर्मनी का डीएएक्स 6.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,311.29 अंक पर आ गया। वहीं पेरिस का सीएसी 40 भी 5.7 प्रतिशत लुढ़कर 6,861.27 अंक पर जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 100, 4.5 प्रतिशत फिसलकर 7,694.00 अंक पर आ गया। आज सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर में गिरावट आई। टाटा स्टील का शेयर नौ प्रतिशत से अधिक और टाटा मोटर्स का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक टूटा। लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी पोर्ट्स के शेयर भी बेहद नुकसान में रहे।बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 5.78 प्रतिशत तथा मिडकैप सूचकांक में 4.52 प्रतिशत की गिरावट आई। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग करीब 12 प्रतिशत से अधिक, जापान का निक्की 225 करीब आठ प्रतिशत, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट भी लगभग आठ और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी पांच प्रतिशत से अधिक टूटा।

1:40 PM Share Market Live Updates 7 April: शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स लगभग 4,000 अंक गिर गया और निफ्टी 50 21,750 अंक से नीचे फिसल गया। दोपहर 1:45 बजे, सेंसेक्स 2929 अंक या 3.89 प्रतिशत गिरकर 72,435 पर आ गया था, जबकि निफ्टी 50 952 अंक या 4.16 प्रतिशत गिरकर 21,952 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई पर 2909 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे थे। इनमें 170 ही हरे निशान पर थे। जबकि, 2681 में गिरावट थी। कुल 642 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर थे। 379 में लोअर सर्किट लगा है।

1:37 PM Share Market Live Updates 7 April: टेसिल केमिकल्स एंड हाइड्रो पावर, सिक्योरक्लाउड टेक, क्यूपिड, लास्ट माइल एंटरप्राइज और एलएस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4%-20% के बीच उछाल आया है, यहां तक ​​कि ब्लैक मंडे की अराजकता के बीच भी जिसने भारतीय शेयर बाजारों को हिलाकर रख दिया है।

1:30 PM Share Market Live Updates 7 April: शेयर मार्केट में सुनामी से दिग्गज कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए हैं। एचडीएफसी बैंक 71.95 रुपये टूटकर 1,745.05 रुपये पर आ गया है। आईसीआईसीआई बैंक 64.55 रुपये लुढ़क कर 1,270.40 पर है। रिलायंस 1,148.25 रुपये पर आ गया है। इसमें 56.45 रुपये की गिरावट है। इन्फोसिस 1,370.00 रुपये पर आ गया है। इसमें हर शेयर पर 82.30 रुपये का नुकसान है। एलटी 237.40 रुपये के नुकसान के साथ 3,021.80 रुपये पर आ गया है। एयरटेल 1,678.00 रुपये पर है। इसमें 65.25 रुपये की गिरावट है।

दिग्गज कंपनियों के शेयर धड़ाम

1:10 PM Share Market Live Updates 7 April: शेयर मार्केट अभी भी ट्रंप टैरिफ के खौफ से कांप रहा है। सेंसेक्स अभी भी 3196.37 अंकों का गोता लगाकर 72,168.32 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 4.49 पर्सेंट टूटकर 21875 पर है। स्मॉल कैप इंडेक्स 5.69 पर्सेंट का गोता लगा चुका है। मिड कैप 4.61 पर्सेंट टूट चुका है। निफ्टी नेक्स्ट 50 भी 4.27 पर्सेंट टूटा है।

12:30 PM Share Market Live Updates 7 April: सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरवट है। टाटा स्टील से लेकर हिन्दुस्तान यूनिलीवर तक में करीब 10 फीसद से 0.59 फीसद तक की गिरावट है। सेंसेक्स 4.47 पर्सेंट या 3372 अंकों का गोता लगाकर 71,992.49 पर है। एनएसई के निफ्टी में भी 4.67 पर्सेंट की गिरावट है। यह 1069 अंक नीचे 21834 पर आ गया है।

ये भी पढ़ें:जेवर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सोना 2613 और चांदी 4535 रुपये हुई सस्ती

12:15 PM Share Market Live Updates 7 April: सेंसेक्स के सभी 30 शेयर नुकसान में है। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आी 3243 अंक लुढ़क कर 72121 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 1017 अंकों का गोता लगाकर 21886 पर आ गया है।

12:00 PM Share Market Live Updates 7 April: सेंसेक्स के सभी 30 शेयर नुकसान में है। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आी 2929 अंक लुढ़क कर 72435 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 944 अंकों का गोता लगाकर 21960 पर आ गया है। बता दें विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अप्रैल में फिर से भारतीय इक्विटी बेचना शुरू कर दिया। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर ट्रंप शुल्क के प्रभाव को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच एफपीआई ने शुक्रवार तक कैश सेगमेंट में भारतीय इक्विटी को 13,730 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट की सुनामी में डूबे टीसीएस, टाइटन, टाटा मोटर्स, रिलायंस के शेयर

11:10 AM Share Market Live Updates 7 April: सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल हैं। सेंसेक्स में गिरावट के लिहाज से सबसे अधिक इंडेक्स कंट्रीब्यूशन एचडीएफसी बैंक का 414 अंक है। आईसीआईसीआई बैंक का 345.04, रिलायंस का 290.66, इन्फोसिस का 226.86 अंक, एलटी का 203.12, टीसीएस का 129.51, कोटक बैंक का 123.04, एक्सिस बैंक का 111.31 और भारती एयरटेल का 101.71 अंक है।

10:53 AM Share Market Live Updates 7 April: शेयर मार्केट में भूचाल से अभी भी सेंसेक्स-निफ्टी हिल रहे हें। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2626 अंक टूटकर 72707 पर है। निफ्टी भी 855 अंकों का गोता लगाकर 22048 पर है। एनएसई पर 352 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

10:25 AM Share Market Live Updates 7 April: ट्रंप टैरिफ की आग में निवेशकों के19 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए है। सेंसेक्स 2831.57 अंक टूटकर 72,533.12 पर आ गया है। एनएसई टॉप-10 लूजर्स में ट्रेंट 18 पर्सेंट से अधिक टूट चुका है। प्रीकॉट में 17.50, एसोसिएट एल्कोहल एंड ब्रेवेरिज में 16.71, जेनेसिस में 16.66, एसएमएस लाइफ साइंसेज में 15.11 पर्सेंट, ऑयरिश में 16.78, जिंदल ड्रिंग में 14.27, एजीआई इन्फ्रा में 13.97, जेटीएल में 13.44 और एललॉयड में 11.91 पर्सेंट की भारी गिरावट है।

 

ये भी पढ़ें:निवेशकों के 19 लाख करोड़ डूबे, शेयर मार्केट के लिए ये हैं 5 सबसे काले दिन

10:00 AM Share Market Live Updates 7 April: सेंसेक्स अभी 2790 क नीचे 72574 पर है। निफ्टी भी 906 अंकों का गोता लगाकर 21998 पर आ गया है। बीएसई में 3515 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 3139 लाल निशान पर हैं। केवल 270 हरे निशान पर हैं। 340 स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा है।

9:40 AM Share Market Live Updates 7 April: शेयर मार्केट में भूचाल से सभी सेक्टोरल इंडेक्स धराशायी हैं। निफ्टी मेटल में 6 फीसद से अधिक की गिरावट है। आईटी, मीडिया, एफएमसीजी में 5 फीसद से अधिक का नुकसान है। बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज करीब 3 फीसद लुढ़के हैं। ऑटो इंडेक्स, रियल्टी, ऑयल एंड गैस भी 4 फीसद से अधिक टूट चुके हैं।

9:30 AM Share Market Live Updates 7 April: सेंसेक्स 2523 अंकों का गोता लगाकर 72840 के लेवल पर पर है। जबकि, निफ्टी 847 अंक लुढ़क कर 22056 पर आ गया है। एनएसई पर केवल 72 स्टॉक्स ही हरे निशान पर हैं। जबकि, 2434 लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। 586 स्टॉक्स 52 हफ्ते के लो पर पहुंच गए हैं। 281 में लोअर सर्किट लगा है।

9:20 AM Share Market Live Updates 7 April: सेंसेक्स 3104 अंकों का गोता लगाकर 72259 के लेवल पर पर है। जबकि, निफ्टी 22000 के लेवल से नीचे 973 अंक लुढ़क कर 21930 पर आ गया है। सेंसेक्स की दिग्गज कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिरे हैं। टाटा स्टील में 10 पर्सेंट से अधिक का नुकसान है। टाटा मोटर्स 8 पर्सेंट से अधिक लुढ़का है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा में 7 फीसद से अधिक की गिरावट है।

9:15 AM Share Market Live Updates 7 April: ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका और एशिया के आए बाजारों में आई सुनामी के बाद घरेलू शेयर मार्केट भी डूब रहा है। दलाल स्ट्रीट के लिए आज सोमवार ब्लैक मंडे साबित हो रहा है। साल की सबसे बड़ी गिरावट के साथ सेंसेक्स 3914 अंकों का गोता लगाकर 71449 के लेवल पर खुला। जबकि, निफ्टी 22000 के लेवल से नीचे 1146 अंक लुढ़क कर 21758 पर खुला।

balck monday

9:00 AM Share Market Live Updates 7 April: ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका और एशिया के आए बाजारों में सुनामी के बाद अब घरेलू शेयर मार्केट डूब रहा है। प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स 2708 अंक लुढ़क गया। जबकि, निफ्टी 1605 अंक डूब कर 21298 पर था। प्री-ओपनिंग में अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स में 10 पर्सेंट तक की गिरावट है।

 

ये भी पढ़ें:क्रिप्टो मार्केट तक पहुंची ट्रंप के टैरिफ की आंच, बिटकॉइन में भारी गिरावट

7:18 AM Share Market Live Updates 7 April: सोमवार 7 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 1,000 अंक तक गिर गया, जो बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के 4 मार्च के निचले स्तर 21,964 के आसपास संभावित शुरुआत का संकेत देता है।

7:15 AM Share Market Live Updates 7 April: आज यानी सोमवार 7 अप्रैल को जापान के निक्केई 225 ने बाजार खुलने के तुरंत बाद लगभग 9% तक की गिरावट दर्ज की। जापानी बैंक शेयरों का इंडेक्स 17% तक गिर गया। निक्केई ने अक्टूबर 2023 के बाद पहली बार 30,792.74 का आंकड़ा छुआ। व्यापक टॉपिक्स 8% गिरकर 2,284.69 पर आ गया। दक्षिण कोरिया में, कोस्पी सूचकांक 4.34% गिर गया, और स्मॉल-कैप कोस्डैक 3.48% गिर गया। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स 22,772 पर था।

Share Market Live Updates 7 April: ट्रंप के टैरिफ से दुनिया भर के बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है। आज यानी सोमवार घरेलू शेयर मार्केट के लिए ब्लैक मंडे साबित हो सकता है। क्योंकि, शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने शुक्रवार, 4 अप्रैल को अमेरिकी शेयर बाजारों में अपने सबसे खराब कारोबारी सत्र और कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद से सबसे बड़ी गिरावट देखने के बाद ब्लैक मंडे 2.0 की चेतावनी दी। मार्केट कैप से 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का सफाया हो गया था।

6 अप्रैल को डॉऊ जोन्स वायदा 1,405 अंक (3.7%) गिर गया, जो संभावित 'ब्लैक मंडे' का संकेत देता है। एएंडपी 500 फ्यूचर्स 4.3% गिर गया, और नैस्डैक -100 फ्यूचर्स 5.4% गिर गया।

क्या है ब्लैक मंडे

ब्लैक मंडे, 19 अक्टूबर, 1987 एक ऐसा समय था, जब दुनिया भर के बाजार दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें यूएस डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 22.6% गिर गया। लगभग एक सदी बाद तेजी से आगे बढ़ते हुए, रविवार, 6 अप्रैल, 2025 को, अमेरिकी बाजार विश्लेषक जिम क्रैमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ नखरे के कारण सोमवार 7 अप्रैल को इसी तरह के 'ब्लडबाथ' की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें:इन अरबपतियों के नुकसान से अडानी-अंबानी को फायदा, नेटवर्थ गिरा पर रुतबा बढ़ा

ब्लैक मंडे पर क्या हुआ था?

19 अक्टूबर, 1987, जिसे 'ब्लैक मंडे' के नाम से भी जाना जाता है, ने डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज को केवल एक दिन में 22.6% की गिरावट देखी। इस घटना ने वैश्विक शेयर बाजार में मंदी को जन्म दिया, ब्लैक मंडे को वित्तीय इतिहास के सबसे कुख्यात दिनों में से एक के रूप में मजबूत किया। एसएंडपी 500 में उसी दिन 30% की गिरावट रही। तबाही पूरे महीने जारी रही, और नवंबर 1987 की शुरुआत तक, अधिकांश प्रमुख शेयर बाजार सूचकांक अपने मूल्य का 20% से अधिक खो चुके थे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें