Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारTata Power shares started showing strength again rose by rs 37 in 3 days price may reach rs 490

टाटा पावर के शेयर फिर दिखाने लगे दम, 3 दिन में ₹37 चढ़े, ₹490 तक पहुंचेगा भाव

  • Tata Power share price: आज स्टॉक सुबह 433.80 रुपये पर खुला और देखते-देखते 438.95 रुपये पर पहुंच गया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 490 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट दिया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 15 May 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on

 

टाटा पावर के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी तेजी जारी है। मंगलवार को इसमें तीन दिन की गिरावट थामने के बाद आज फिर से उछाल है। आज स्टॉक सुबह 433.80 रुपये पर खुला और देखते-देखते 438.95 रुपये पर पहुंच गया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 490 रुपये प्रति शेयर के टार्गेट के साथ काउंटर पर कवरेज फिर से शुरू कर दिया है।

टाटा पावर के शेयर 13 मई को 400 के करीब थे। आज 437 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। इन तीन दिनों में हर शेयर पर 37 रुपये का रिटर्न मिला है। केवल छह महीने में ही इसने करीब 70 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में टाटा के इस शेयर ने करीब 110 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 464.20 रुपये और लो 201.80 रुपये है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने एक नोट में कहा है, "टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 800 करोड़ रुपये (साल-दर-साल 5 प्रतिशत अधिक) और वित्त वर्ष 24 में 3,200 करोड़ रुपये (साल-दर-साल 3 प्रतिशत अधिक) एडजस्टेड प्रॉफिट दर्ज किया। कम अंतरराष्ट्रीय कोयले की कीमतों के कारण प्रॉफिट में बढ़ोतरी कम हुई।"

ब्रोक्रेज ने कहा, "टाटा पावर सर्वश्रेष्ठ आरई (रिन्युएबल) प्लेटफार्मों में से एक का निर्माण कर रहा है। टाटा पावर 3,000 करोड़ रुपये के ईबीआईटीडीए के साथ 4.5GW आरई एसेट्स का संचालन कर रहा है। पिछले दो साल में कंपनी ने अपने निर्माणाधीन पोर्टफोलियो को बढ़ाकर 5.5GW कर दिया है, हमारा अनुमान है कि अगले तीन वर्षों में आरई परिसंपत्तियों से EBITDA बढ़कर 6,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।"

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा , "भारत अगले कुछ वर्षों में उच्च सब्सिडी और 40GW लक्ष्य के साथ सोलर रूफटॉप सेगमेंट को बढ़ावा देने के लिए नीतियों में सुधार कर रहा है। हमें उम्मीद है कि टाटा पावर को इस अवसर से लाभ होगा। अनुमान है कि 2GW रूफटॉप बाजार और 700 करोड़ रुपये का लाभ होगा।"

 

ये भी पढ़ें:इस सरकारी बैंक के शेयर के होंगे 5 टुकड़े, आज निवेशकों की रहेगी नजर

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा, "तकनीकी सेटअप के आधार पर स्टॉक डेली चार्ट पर मजबूत दिख रहा था। निकट अवधि में काउंटर 444 रुपये के ऊपरी लक्ष्य तक पहुंच सकता है। स्टॉप लॉस 420 रुपये पर रखें।"

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें