Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Technopack Polymers Share surges 20 percent today after declared 11 bonus share price 80 rupees

1 पर 1 शेयर फ्री देगी यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची लूट, 20% का लगा अपर सर्किट, ₹80 पर आया भाव

  • Technopack Polymers Share: टेक्नोपैक पॉलिमर के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 80.9 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on

Technopack Polymers Share: टेक्नोपैक पॉलिमर के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 80.9 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड मेंबर ने बोनस शेयरों की मंजूरी दे दी है। बता दें की बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी के बोर्ड ने 1:1 रेशियो में बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी है। यानी कि अगर आपके पास इस कंपनी के शेयर 1 शेयर हैं तो आपको 1 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे।

क्या है डिटेल

फाइलिंग के अनुसार, 5.4 करोड़ रुपये के बोनस के रूप में 5.4 मिलियन शेयर जारी किए जाएंगे। बोनस इश्यू के बाद चुकता शेयर पूंजी 10 रुपये फेस वैल्यू के 1.080 मिलियन शेयर होगी, जो कुल मिलाकर 10.8 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी होगी। बता दें कि टेक्नोपैक पॉलिमर प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स के निर्माण और सप्लाई में शामिल कंपनी है। यह मुख्य रूप से लचीले पैकेजिंग सॉल्यूशन के प्रोडक्शन पर फोकस करती है। कंपनी फिल्म, बैग, पाउच और अन्य पैकेजिंग सामग्री सहित विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट पेश करती है। इनका उपयोग फूड एंड बेवरेज, फार्मास्यूटिकल्स, ब्यूटी प्रोडक्ट और कंज्यूमर गुड्स जैसे कई उद्योगों में किया जाता है। कंपनी के ग्राहकों में पतंजलि, अनंता होटल्स, एको और अन्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, कुछ ही घंटों में 16 गुना सब्सक्राइब, ₹95 भाव
ये भी पढ़ें:₹12 के शेयर को खरीदने की लूट, 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट, इस गुड न्यूज का असर

कंपनी के शेयरों के हाल

टेक्नोपैक पॉलिमर के शेयर पिछले पांच दिन में 30% और महीनेभर में 53% तक चढ़ गया है। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 30% तक चढ़ गए हैं। हालांकि, इस साल अब तक इस शेयर ने 2% और सालभर में 6% निगेटिव रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 96 रुपये प्रति शेयर और स्टॉक का 52-सप्ताह का निचला स्तर 51.15 रुपये प्रति शेयर रहा। कंपनी का मार्केट कैप 44.06 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें