Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़emerald tyre manufacturers ipo over subscriptions within a hour of open today 5 dec price band 95 rupees

खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, कुछ ही घंटों में 16 गुना हो गया सब्सक्राइब, ₹95 प्राइस बैंड, 9 दिसंबर तक मौका

  • Emerald Tyre Manufacturers IPO: टायर बनाने वाली कंपनी एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड का आईपीओ आज, 5 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। खुलते ही इस इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on

Emerald Tyre Manufacturers IPO: टायर बनाने वाली कंपनी एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड का आईपीओ आज, 5 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। खुलते ही इस इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ को बोली प्रक्रिया के पहले दिन यानी 5 दिसंबर को 15.84 गुना सब्सक्राइब किया गया। दोपहर 12:15 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस ऑफर पर 34.21 लाख शेयरों के मुकाबले 5.42 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। आईपीओ को अब तक रिटेल कैटेगरी में 27.37 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) में 10.04 गुना सब्सक्राइब किया गया है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने अभी तक इश्यू के लिए बोली नहीं लगाई है। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का आईपीओ 9 दिसंबर तक खुला रहेगा। बता दें कि एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है और इसे एनएसई एसएमई पर लिस्ट किया जाएगा।

ग्रे मार्केट में भी तगड़ी डिमांड

ग्रे मार्केट में एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयरों में मजबूती का रुख दिख रहा है। Investorgain.com के अनुसार, एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी आज ₹75 प्रति शेयर पर उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹95 प्रति शेयर से 78.95% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत 170 रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹12 के शेयर को खरीदने की लूट, 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट, इस गुड न्यूज का असर
ये भी पढ़ें:10 दिसंबर से ओपन होगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹75, अभी से ही 104% प्रीमियम पर भाव

क्या है डिटेल

कंपनी टायरों की एक डिटेल चेन का निर्माण और सप्लाई करती है और अपने प्रोडक्ट्स को "GRECKSTER" ब्रांड नाम के तहत पेश करती है। आईपीओ आवंटन 10 दिसंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है, और आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 12 दिसंबर होने की संभावना है। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ एक है एसएमई आईपीओ और कंपनी के इक्विटी शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹95 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से ₹49.26 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है, जो ₹47.37 करोड़ के कुल 49.86 लाख इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और ₹1.89 करोड़ के 1.99 लाख शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) कंपोनेंट का एक संयोजन है। आईपीओ लॉट का आकार 1200 शेयर है और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹114,000 है। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया आईपीओ रजिस्ट्रार है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें