4000 करोड़ रुपये से ज्यादा के मिले ऑर्डर, इस छोटी कंपनी के शेयरों में तूफान
- एक छोटी कंपनी टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग के शेयर 10% की तेजी के साथ 1066.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर हैं। कंपनी को 4063 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
स्मॉलकैप कंपनी टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई है। टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1066.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। टेक्नो इलेक्ट्रिक के शेयर अपने ऑल-टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर्स मिलने के बाद आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 969.25 रुपये पर बंद हुए थे। टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 343.65 रुपये है।
कंपनी को मिले हैं 4063 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर
सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग को 4063 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से 241 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। टेक्नो इलेक्ट्रिक को अपूर्व एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 175 करोड़ रुपये और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड से 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। टेक्नो इलेक्ट्रिक को मिलेनियम चैलेंज अकाउंट, नेपाल से 760 करोड़ रुपये, इंडीग्रिड ट्रस्ट से 904 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसके अलावा, टेक्नो इलेक्ट्रिक को दामोदर वैली कॉरपोरेशन से 291 करोड़ रुपये, REC पावर डिस्ट्रीब्यूशन से 1571 करोड़ रुपये और NERES XVI पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड से 1750 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
एक साल में 180% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग (Techno Electric and Engineering) के शेयरों में पिछले एक साल में 180 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 2 मई 2023 को 367 रुपये पर थे। टेक्नो इलेक्ट्रिक के शेयर 29 अप्रैल 2024 को 1066.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। टेक्नो इलेक्ट्रिक के शेयरों ने पिछले 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 110 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। टेक्नो इलेक्ट्रिक के शेयर 30 अक्टूबर 2023 को 497 रुपये पर थे, जो कि 29 अप्रैल 2024 को 1066.95 रुपये पर पहुंच गए हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।