Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Teamo Productions HQ Ltd share continouly hits upper circuit stock price 1 rupees

₹1 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगातार 4 दिन से लग रहा अपर सर्किट, इस खबर का है असर

  • Penny Stock: भारतीय शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को कमजोर रुझानों के बावजूद टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू लिमिटेड के शेयर में मजबूत खरीददारी देखी गई थी।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 14 April 2024 02:29 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: भारतीय शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को कमजोर रुझानों के बावजूद टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू लिमिटेड के शेयर (Teamo Productions HQ Ltd share price) में मजबूत खरीददारी देखी गई थी। बुधवार को 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू लिमिटेड के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। ₹5 से नीचे का पेनी स्टॉक शुक्रवार को एनएसई पर ₹1.25 पर खुला था और फिर इसमें अपर सर्किट लग गया था। शुक्रवार से पहले इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने 5, 8 और 9 अप्रैल को भी अपर सर्किट को छुआ था।

लगातार दे रहा मुनाफा

बता दें कि यह पेनी स्टॉक एनएसई और बीएसई दोनों पर कारोबार के लिए उपलब्ध है। इसका मार्केट कैप ₹107 करोड़ है और एनएसई पर इसका मौजूदा ट्रेड वॉल्यूम 16.88 लाख है। इसका 52-सप्ताह का हाई प्राइस ₹3.32 प्रति शेयर है जबकि इसका 52-सप्ताह का लो प्राइस ₹0.74 प्रति शेयर है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी तिमाही नतीजों के बाद आई है। दरअसल, कंपनी ने बुधवार शाम को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। Q4FY24 स्मॉल-कैप कंपनी का QoQ और YoY दोनों में खर्च कम हुआ है।। कंपनी ने जनवरी से मार्च 2024 तिमाही में कुल ₹111.20 करोड़ का खर्च बताया, जो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की पिछली तिमाही में ₹129.90 करोड़ था। इसलिए, कंपनी क्रमिक आधार पर अपने खर्चों को कंट्रोल करने में कामयाब रही है। स्मॉल-कैप कंपनी ने हर साल खर्चों में भी सुधार दर्ज किया क्योंकि Q4FY23 में इसका नेट खर्च ₹375.62 करोड़ था।

 

ये भी पढ़ें:हर 1 पर 3 शेयर में बांटेगी यह कंपनी, एक साल से रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव
ये भी पढ़ें:₹200 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, रेलवे से भी मिला बड़ा ऑर्डर

Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹3.47 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में ₹1.94 करोड़ और Q4FY23 में ₹1.43 करोड़ था। इसलिए क्रमिक आधार पर स्मॉल-कैप कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 80 प्रतिशत बढ़ गया। इसी तरह, कंपनी ने सालाना आधार पर शुद्ध लाभ में 140 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। दिलचस्प बात यह है कि इस अवधि में कंपनी की परिचालन आय में गिरावट के बावजूद ऐसा हुआ है। Q4FY24 में कंपनी की आय ₹115.80 करोड़ है, जो पिछली तिमाही की कुल आय ₹130 करोड़ और Q3FY23 की कुल आय ₹377 करोड़ से कम है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें