Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Stock share may go up to 200 rupees expert says buy railways get order

₹200 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, एक साथ 4 एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो देगा मुनाफा, रेलवे से भी मिला बड़ा ऑर्डर

  • Tata Stock To buy: क्या आप भी टाटा ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 14 April 2024 11:02 AM
share Share

Tata Stock To buy: क्या आप भी टाटा ग्रुप के किसी शेयर पर दांव लगाना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील के शेयर पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार-चार ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, टाटा स्टील का शेयर जल्द ही 200 रुपये पर जा सकता है। बता दें कि बीते शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 163.50 रुपये पर बंद हुए थे। बीएसई पर इसका 52 वीक का हाई प्राइस 169.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,04,104.29 करोड़ रुपये है।

 

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटने जा रहा यह शेयर, ₹1 से ₹93 पर आया भाव, कर्ज फ्री है कंपनी

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

चार एनालिस्ट टाटा समूह के मेटल स्टॉक टाटा स्टील लिमिटेड को लेकर बुलिश हैं और उन्होंने 200 रुपये के हाई टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर को खरीदने और जमा करके रखने की सिफारिश की है। टाटा स्टील को 3 खरीदने की सलाह दी है और एक ने इसे होल्ड रखने की सलाह दी है। प्रभुदास लीलाधर ने 170 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ टाटा स्टील के शेयर के लिए 'एक्यूमुलेट' कॉल की सिफारिश की है। जेफरीज ने टाटा स्टील के शेयर पर 'बाय' की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है, जो कि पहले 165 रुपये था। अमेरिका और चीन समेत ग्लोबल मैन्युफैक्चरर एक्टिविटज में लेटेस्ट रिवाइवल के बाद जेफरीज भारत के मेटल कंपनियों को लेकर उत्साहित है। इस बीच, एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील के शेयरों पर 167-177 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है और 'बाय' रेटिंग दी है। रेलिगेयर ने 177 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है। रेलिगेयर ने कहा, ''हम मेटल पैक में नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी देख रहे हैं और टाटा स्टील आगे चल रही है।

शेयरों के हाल

टाटा स्टील के शेयरों में 1 साल में जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है। पिछले 1 साल में स्टॉक ने 51.95% का रिटर्न दिया। टाटा स्टील के शेयरों ने पिछले 1 महीने में 7% का रिटर्न दिया, पिछले 1 महीने में 30% बढ़ गया। पिछले 1 साल में 51.95% बढ़ गया, और पिछले 3 साल में 92% बढ़ गया है। पिछले 5 सालों में टाटा स्टील के शेयर 206% चढ़ गए हैं। बीएसई पर टाटा स्टील स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई प्राइस 169.75 रुपये और 52-सप्ताह वीक का लो प्राइस 104.10 रुपये है।

ये भी पढ़ें:4 महीने पहले 35 रुपये पर आया IPO, अब 240 रुपये के पार पहुंचे शेयर

रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर

एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्टील को रेलवे से हाल ही में 333.48 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा स्टील ने भारतीय रेलवे से 333.48 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 52,753 मीट्रिक टन स्टील की दूसरी सबसे बड़ी सप्लाई वॉल्यूम है। इस स्टील का उपयोग रेलवे वैगनों, फुट ओवर ब्रिज, कोच आदि के निर्माण में किया जाएगा। इस बीच, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 891.17 करोड़ रुपये का रेलवे ऑर्डर मिला, जो सबसे अधिक है। टाटा स्टील के बाद जिंदल स्टील एंड पावर को 105.06 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें