Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TCS Share turned 1 lakh rupee investment into more than 33 lakh company given 3 bonus Share

टाटा के इस शेयर में पहले दिन लगाए होते 1 लाख रुपये तो अब होते 33 लाख रुपये, कंपनी ने दिए हैं 3 बार बोनस शेयर

  • अगर किसी व्यक्ति ने लिस्टिंग वाले दिन TCS के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 33 लाख रुपये से ज्यादा होती।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 05:58 AM
share Share
पर्सनल लोन

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की शेयर बाजार में लिस्टिंग को 20 साल पूरे हो गए हैं। टीसीएस के शेयर 25 अगस्त 2004 को बाजार में लिस्ट हुए थे। TCS के आईपीओ का प्राइस बैंड 775 रुपये से 900 रुपये था। आईपीओ में टीसीएस के शेयरों का इश्यू प्राइस 850 रुपये था। कंपनी के शेयर 25 अगस्त 2004 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 26.6 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 1076 रुपये पर लिस्ट हुए थे। अगर लिस्टिंग वाले दिन किसी व्यक्ति ने टीसीएस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 33 लाख रुपये से ज्यादा होती।

1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 33 लाख रुपये से ज्यादा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर 25 अगस्त 2004 को 26.6% से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 1076 रुपये पर लिस्ट हुए थे। अगर किसी व्यक्ति ने 25 अगस्त 2004 को टीसीएस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 93 शेयर मिलते। टीसीएस ने लिस्टिंग के बाद से अब तक अपने निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। आईटी कंपनी टीसीएस ने तीनों बार 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। अगर इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 744 शेयर हो जाती है। टीसीएस के शेयर 26 अगस्त 2024 को 4544.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से 744 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 33.81 लाख रुपये है। हमने अपने कैलकुलेशन में कंपनी की तरफ से दिए गए डिविडेंड को शामिल नहीं किया है।

ये भी पढ़े:90% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ IPO, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, लगा अपर सर्किट

TCS ने 3 बार दिया है बोनस शेयर का तोहफा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने इनवेस्टर्स को 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने जुलाई 2006 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। इसके बाद, टीसीएस ने जून 2009 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। दिग्गज आईटी कंपनी ने मई 2018 में भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी लिस्टिंग के बाद से अब तक 3 बार बोनस शेयर दे चुकी है।

ये भी पढ़े:इस चर्चित कंपनी के शेयर 13% चढ़े, तिमाही नतीजे से निवेशक दिखे गदगद

7.7 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ था कंपनी का आईपीओ
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी का आईपीओ 7.7 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 850 रुपये था। IPO से ठीक पहले साल 2003 में टीसीएस का रेवेन्यू 1 बिलियन डॉलर पहुंच गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें