इस चर्चित कंपनी के शेयर 13% चढ़े, तिमाही नतीजे से निवेशक दिखे गदगद
- Honasa Consumer: होनसा कंज्यूमर के शेयरों की कीमतों में आज 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे।
Honasa Consumer Share Price: शेयर बाजार में आज मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनसा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर सोमवार की सुबह 52 वीक हाई पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते कंपनी ने प्रोडक्ट का ऐलान किया था।
शेयर 13% चढ़ा
बीएसई में आज होनसा कंज्यूमर के शेयर शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में गिरावट के साथ 460.20 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इंट्रा-डे लो लेवल 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद होनसा कंज्यूमर के शेयर 520 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का नया 52 वीक हाई भी है।
कंपनी ने 23 अगस्त को केरल थाली हेयर केयर रेंज लॉन्च किया है। कंपनी का यह हेयर केयर रेंज “केरल थाली” से प्रेरित है।
52 वीक लो लेवल से 100% चढ़ा शेयर
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में होनसा कंज्यूमर के शेयरों का भाव 57 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 256.10 रुपये है। यानी कंपनी के शेयर आज अपने 52 वीक लो लेवल की तुलना में 100 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 16,625.62 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी के नेट सेल्स में इजाफा
जून तिमाही कंपनी के लिए शानदार साबित हुई है। कंपनी के सेल्स में इस दौरान सालाना आधार पर 19.28 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिली है। अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का नेट सेल्स 554.06 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले साल के जून तिमाही में 464.49 करोड़ रुपये रहा था।
अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 40.26 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले साल की जून तिमाही में 25.96 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, जून क्वार्टर में कंपनी का EBITDA 64.84 करोड़ रुपये रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।