Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TBO Tek shares may go up to 1900 rupees expert says buy book profit

₹1900 के पार जाएगा यह शेयर, खरीदने की लूट, लगातार दे रहा मुनाफा, पिछले महीने ही आया था IPO

  • TBO Tek shares: टीबीओ टेक के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 11% चढ़कर 1763.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 24 June 2024 07:57 AM
share Share

TBO Tek shares: टीबीओ टेक के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 11% चढ़कर 1763.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक हाई प्राइस भी है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे विदेशी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स द्वारा शेयर पर बुलिश होना है। गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर पर 'बाय' रेटिंग दी है और प्रति शेयर ₹1,970 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। बता दें कि TBO टेक लिमिटेड के शेयर शुक्रवार (21 जून) को स्टॉक के बंद स्तर से 24% की बढ़ोतरी का संकेत देता है।

क्या है ब्रोकरेज की राय?

अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने ऑनलाइन ट्रैवल वितरण प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक पर कवरेज शुरू किया। ब्रोकरेज ने 1,970 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ एक 'बाय' कॉल किया है, यह मौजूदा स्तर से 24 प्रतिशत अधिक है। गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि निकट भविष्य में इसका मुफ्त नकदी प्रवाह (एफसीएफ) शुद्ध लाभ अनुपात 100% से ऊपर रहेगा। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का राजस्व FY19 से FY24 तक 26% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा है। यह FY24 से FY27 के लिए 22% CAGR का अनुमान लगाता है, जो TBO Tek की वृद्धि को उनके वैश्विक यात्रा कवरेज स्पेक्ट्रम के उच्च स्तर पर रखता है।

ये भी पढ़े:₹36 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई है कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
ये भी पढ़े:इस कंपनी के खरीदे गए 41 करोड़ शेयर, ₹9 का है भाव, 220% चढ़ चुका है शेयर

कंपनी का कारोबार

टीबीओ टेक ग्लोबल ट्रैवल और पर्यटन इंडस्ट्रीज की प्रमुख ट्रैवल डिस्ट्रिब्यूटर प्लेटफॉर्म है। यह 30 जून, 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और सप्लाइर्स को सर्विस प्रोवाइड करता है। कंपनी 7,500 से अधिक गंतव्यों की पेशकश करती है और अपने मंच के माध्यम से प्रति दिन 33,000 बुकिंग की सुविधा प्रदान करती है। 15 मई को लिस्ट होने के बाद से इस कंपनी के शेयरों में लगभग 18 प्रतिशत की तेजी आई है। इसका आईपीओ प्राइस ₹920 था। 31 मई को, फर्म ने कहा कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में उसका कर पश्चात लाभ (पीएटी) 64 प्रतिशत बढ़कर 46 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 28 करोड़ रुपये था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें