Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Stock to buy Reliance power share may go up to36 rupees

₹36 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई है कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

  • Reliance Power Stock: अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर के शेयर की कीमत पिछले कई सेशंस से फोकस में हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 23 June 2024 04:47 PM
share Share

Reliance Power Stock: अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर के शेयर की कीमत पिछले कई सेशंस से फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% से अधिक गिरकर 29.88 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, इस साल अब तक यह शेयर 35% और पिछले एक साल में 103% तक चढ़ गया है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में इसमें तेजी आ सकती है। शेयर बाजार एनालिस्ट के अनुसार, अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज-फ्री कंपनी बन गई है और कंपनी परिचालन क्षमता बढ़ाने में सक्षम है, जिससे तेजी से बढ़ते शेयरों का ध्यान रिलायंस पावर शेयरों की ओर आकर्षित हो रहा है।

क्या है टारगेट प्राइस

मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक रिलायंस पावर के शेयर जल्द ही ₹36 प्रति शेयर के स्तर को छू सकता है। हाल ही में रिलायंस पावर के शेयर की कीमत में तेजी की उम्मीद रखते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, “रिलायंस पावर के शेयरों ने ₹28 के स्तर पर ब्रेकआउट दिखाया है। स्टॉक एक सकारात्मक चार्ट पैटर्न प्रदर्शित कर रहा है जो आगे लाभ की संभावना का संकेत दे रहा है। स्टॉक निकट अवधि में ₹36 तक पहुंच जाएगा।''

मार्केट एनालिस्ट का मानना है, "रिलायंस पावर स्टैंडअलोन आधार पर कर्जी-फ्री होने और लेंडर्स को सभी बकाया राशि चुकाने के कारण निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। कंपनी पर करीब 800 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज था जिसे बैंकों को चुका दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी को नवगठित मोदी 3.0 कैबिनेट के एनर्जी पॉलिसी एजेंडे का भी फायदा पहुंच सकता है।''

ये भी पढ़े:इस कंपनी के खरीदे गए 41 करोड़ शेयर, ₹9 का है भाव, 220% चढ़ चुका है शेयर
ये भी पढ़े:₹92 पर जाएगा यह शेयर, अभी खरीदने से होगा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- लगाओ दांव

क्या है डिटेल

बता दें कि दिसंबर 2023 में रिलायंस पावर ने अरुणाचल प्रदेश में प्रस्तावित 1,200 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के विकास अधिकार टीएचडीसी को 128 करोड़ रुपये में बेचे। मार्च 2024 में कंपनी ने महाराष्ट्र के वाशपेट में अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना को 132 करोड़ रुपये में जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को बेच दिया। इन परियोजनाओं की बिक्री से मिली राशि का उपयोग कंपनी ने अपना कर्ज चुकाने में किया है। रिलायंस पावर के पास 38 लाख से अधिक खुदरा निवेशकों की भागीदारी के साथ 4,016 करोड़ रुपये का शेयर आधार है। रिलायंस पावर की परिचालन क्षमता 5900 मेगावाट है, जिसमें 3960 मेगावाट का सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) और उत्तर प्रदेश में 1200 मेगावाट का रोजा ताप-विद्युत संयंत्र शामिल है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें