Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata power share may go up to 490 rupees expert says buy

₹490 पर जाएगा यह पावर शेयर, खरीदने की मची लूट, टाटा की है कंपनी

  • Tata Stock To Buy: अगर आप टाटा ग्रुप के किसी शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 14 May 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on

Tata Stock To Buy: अगर आप टाटा ग्रुप के किसी शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, निवेशक टाटा पावर के शेयर (Tata Power share) पर फोकस रख सकते हैं, इसके शेयरों में तेजी आने की संभावना है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा पावर पर 490 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ फिर से कवरेज शुरू कर दिया है। आज मंगलवार को टाटा पावर का शेयर 5% तक चढ़कर 431.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर बंद हुआ है।

क्या है ब्रोकरेज की राय?

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, "टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 800 करोड़ रुपये (साल-दर-साल 5 प्रतिशत अधिक) का समायोजित लाभ और वित्त वर्ष 24 में 3,200 करोड़ रुपये (साल-दर-साल 3 प्रतिशत अधिक) का समायोजित लाभ दर्ज किया। कम अंतरराष्ट्रीय कोयले की कीमतों के कारण लाभ में धीमी वृद्धि हुई।" टाटा पावर 3,000 करोड़ रुपये के ईबीआईटीडीए के साथ 4.5GW आरई परिसंपत्तियों का संचालन कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा हमारा अनुमान है कि अगले तीन सालों में आरई परिसंपत्तियों से EBITDA बढ़कर 6,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। सोलर मैन्युफैक्चरिंग के लिए आईसीआईसीआई सेक ने बताया किया कि टाटा पावर ने CY06 में 0.5GW क्षमता के साथ विनिर्माण सेल और मॉड्यूल क्षमता में प्रवेश किया। यह एक और 4GW सेल और मॉड्यूल द्वारा उत्पादन क्षमता बढ़ा रहा है। ICICI सिक्योरिटी ने आगे कहा, "भारत अगले कुछ वर्षों में हाई सब्सिडी और 40GW लक्ष्य के साथ सोलर रूफटॉप सेगमेंट को बढ़ावा देने के लिए नीतियों में सुधार कर रहा है। इससे टाटा पावर को लाभ होगा।''

 

ये भी पढ़ें:₹27 पर आ गया ₹3 वाला यह शेयर, लगातार दे रहा मुनाफा, निवेशक गदगद
ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर को बेचकर निकल रहे निवेशक, एक्सपर्ट सतर्क, बोले- अभी गिरेगा भाव

शेयरों के डिटेल

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा, "निकट अवधि में काउंटर 444 रुपये के ऊपरी लक्ष्य तक पहुंच सकता है। स्टॉप लॉस 420 रुपये पर रखें।" मार्च 2024 तक, प्रमोटरों के पास टाटा समूह की कंपनी में 46.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बता दें कि टाटा पावर का 52 वीक का हाई प्राइस 464.30 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 201.75 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,37,495.46 करोड़ रुपये का है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें