Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata stock to buy tata steel share may go up to 170 rupees expert says buy lic have 95 crore shares

₹170 तक जाएगा टाटा का यह सुस्त शेयर, LIC के पास हैं कंपनी के 95 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • Tata stock To Buy: टाटा स्टील लिमिटेड के शेयरों लगातार उतार-चढ़ाव है। आज गुरुवार को टाटा स्टील के शेयर ₹140.25 पर बंद हुए। इसमें 0.57% की गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर पर मार्केट एनालिस्ट बुलिश हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 08:29 PM
share Share
Follow Us on

Tata Steel Share Price: टाटा स्टील लिमिटेड के शेयरों लगातार उतार-चढ़ाव है। आज गुरुवार को टाटा स्टील के शेयर ₹140.25 पर बंद हुए। इसमें 0.57% की गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर पर मार्केट एनालिस्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। बीते पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 0.62% चढ़ा है और महीनेभर में 10% गिरा है। सालभर में यह शेयर 11% चढ़ गया। बता दें कि एलआईसी के पास कंपनी के 95,22,12,868 शेयर हैं। यह 7.63 % हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 184.60 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 124.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,75,080.28 करोड़ रुपये है।

क्या है एक्सपर्ट की राय

आईसीआईसीआई डायरेक्ट: मजबूत बुनियादी सिद्धांतों और स्टील सेक्टर में विकास की संभावनाओं का हवाला देते हुए ₹160 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह देता है।

मोतीलाल ओसवाल: हालिया प्रदर्शन मैट्रिक्स और बाजार स्थितियों के आधार पर स्टॉक को ₹150 के टारगेट प्राइस के साथ रखने का सुझाव देते हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज: ₹170 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी करने की सलाह देता है।

ये भी पढ़ें:अडानी को एक और झटका, संकट के बीच हाथ से निकली बड़ी इंटरनेशनल डील
ये भी पढ़ें:ग्रे मार्केट में ₹111 प्रीमियम पर पहुंचा पावर कंपनी का IPO, 25 नवंबर से मौका

सितंबर तिमाही के नतीजे

टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 758.84 करोड़ रुपये रहा है। खर्च कम होने से कंपनी मुनाफे में लौटी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 6,511.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 54,503.30 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 55,910.16 करोड़ रुपये थी। टाटा स्टील का खर्च सालाना आधार पर 55,853.35 करोड़ रुपये से घटकर 52,331.58 करोड़ रुपये रह गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें