ग्रे मार्केट में ₹111 प्रीमियम पर पहुंचा पावर कंपनी का IPO, 25 नवंबर से दांव लगाने का मौका, लिस्टिंग पर मुनाफे की उम्मीद
- Rajesh Power Services IPO: गुजरात स्थित राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ निवेश के लिए 25 नवंबर को खुल रहा है और 27 नवंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 335 रुपये तय किया गया है। यह 160 करोड़ रुपये का आईपीओ है।
Rajesh Power Services IPO: गुजरात स्थित राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ निवेश के लिए 25 नवंबर को खुल रहा है और 27 नवंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 335 रुपये तय किया गया है। यह 160 करोड़ रुपये का आईपीओ है। इक्विटी बाजार के कमजोर मूड के बावजूद चालू महीने में लॉन्च होने वाला यह एसएमई सेगमेंट का छठा आईपीओ होगा। संस्थागत निवेशक 22 नवंबर को एक दिन के लिए ऑफर की एंकर बुक में भाग ले सकते हैं। ग्रे मार्केट में अभी से ही यह शेयर 111 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर लिस्टिंग पर 34% का फायदा करा सकता है।
क्या है डिटेल
आईपीओ 27.9 लाख इक्विटी शेयरों (ऊपरी मूल्य बैंड पर 93.5 लाख करोड़ रुपये) तक के फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों - पांचाल और पटेल परिवारों द्वारा 20 लाख शेयरों (67 लाख करोड़ रुपये) की बिक्री की पेशकश का एक संयोजन है। . सोलर एनर्जी प्रोडक्शन कंपनी ने आईपीओ साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किया है।
1.34 लाख रुपये लगा सकते हैं निवेशक
रिटेल निवेशक अपर प्राइस बैंड पर न्यूनतम और अधिकतम 400 इक्विटी शेयरों के लिए 1.34 लाख रुपये की बोली लगा सकते हैं। राजेश पावर सर्विसेज बिजली उपयोगिता कंपनियों (नवीकरणीय और गैर-नवीकरणीय दोनों क्षेत्रों) के लिए टर्नकी परियोजनाओं, संचालन और रखरखाव, और परामर्श सेवाओं के निष्पादन की पेशकश करती है। मार्च 2024 तक इसकी ऑर्डर बुक 2,358.2 करोड़ रुपये है जिसे तीन वित्तीय वर्षों में एग्जिक्यूट किया जाना है। इसने एचकेआरपी इनोवेशन में निवेश किया है जो पावर ग्रिड और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और क्लाउड-आधारित समाधान प्रदान करता है। एचकेआरपी स्मार्ट फीडर मैनेजमेंट सिस्टम (एसएफएमएस), वर्चुअल फीडर सेग्रीगेशन (वीएफएस), ऑयल वेल के लिए आरटीएमएस, सौर ऊर्जा डेटा प्रबंधन (एसईडीएम) प्रदान करता है। सितंबर 2024 को समाप्त छह महीने की अवधि में, 313.06 करोड़ रुपये के राजस्व पर स्टैंडअलोन लाभ 27.7 करोड़ रुपये रहा। इस्क एडवाइजर्स इस इश्यू का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज ऑफर का रजिस्ट्रार है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।