Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata steel share surges today after picks 191 crore shares in Singapore arm T Steel Holdings

टाटा के इस पस्त शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, कंपनी ने की ₹2603 करोड़ की डील, ₹140 पर आया भाव

  • टाटा स्टील ने टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के 191 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर 30 करोड़ डॉलर (2,603.16 करोड़ रुपये) में खरीदे हैं। टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (टीएसएचपी) घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील की सिंगापुर स्थित इकाई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
टाटा के इस पस्त शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, कंपनी ने की ₹2603 करोड़ की डील, ₹140 पर आया भाव

Tata Steel Share: टाटा स्टील के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 140.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस उछाल के पीछे एक खबर है। दरअसल, टाटा स्टील ने टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के 191 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर 30 करोड़ डॉलर (2,603.16 करोड़ रुपये) में खरीदे हैं। टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (टीएसएचपी) घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील की सिंगापुर स्थित इकाई है।

कंपनी ने क्या कहा?

टाटा स्टील ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘कंपनी ने आज यानी 20 फरवरी, 2025 को टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (टीएसएचपी) में प्रत्येक 0.157 डॉलर फेस वैल्यू वाले 1,91,08,28,025 साधारण इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है, जो कुल मिलाकर 30 करोड़ डॉलर (2,603.16 करोड़ रुपये) का है।’’ इस अधिग्रहण के बाद, टीएसएचपी, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें:2 महीने में 1000% चढ़ा था यह शेयर, अब नहीं मिल रहा एक भी खरीदार, ₹45 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:सोने की कीमतों ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड हाई पर भाव, ₹90000 के करीब पहुंचा दाम

शेयरों के हाल

टाटा स्टील के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 184.60 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 122.60 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,74,643 रुपये है। कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 5% और महीनेभर में 8% चढ़ गए। इस साल अब तक इसमें केवल 1% की तेजी दर्ज की गई। छह महीने में यह शेयर 9 पर्सेंट और 1 साल में 4% तक टूटा है। पांच साल में इसका 200% से अधिक का है।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 36.37 प्रतिशत (Y-o-Y) की गिरावट के साथ 326.64 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। एक साल पहले की समान अवधि में इसका शुद्ध लाभ 513.37 करोड़ रुपये रहा था। समेकित आधार पर कुल राजस्व Q3FY25 में 3.01 प्रतिशत कम होकर 53,648.30 करोड़ रुपये रहा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें