Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LS Industries Ltd share huge down after sebi action hits lower circuit day by day price 45 rupees

2 महीने में 1000% चढ़ा था यह शेयर, अब नहीं मिल रहा एक भी खरीदार, ₹45 पर आया भाव, सेबी के एक्शन का असर

  • Stock Crash: बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे सेबी का एक एक्शन है। दरअसल, हाल ही में सेबी ने शेयर प्राइस में गड़बड़ी पाए जाने के बाद कंपनी के प्रमोटर्स पर एक्शन लिया था। एक्शन के बाद अब तक यह सप्ताहभर में शेयर 30% तक टूट चुका है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
2 महीने में 1000% चढ़ा था यह शेयर, अब नहीं मिल रहा एक भी खरीदार, ₹45 पर आया भाव, सेबी के एक्शन का असर

LS Industries Ltd share: कपड़ा कंपनी एलएस इंडस्ट्रीज के शेयर लगातार कारोबार के दौरान फोकस में हैं। इसमें हर दिन लोअर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को भी 5% का लोअर सर्किट लग गया और 45.12 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। पिछले पांच दिन में इस शेयर में करीबन 20% तक की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे सेबी का एक एक्शन है। दरअसल, हाल ही में सेबी ने शेयर प्राइस में गड़बड़ी पाए जाने के बाद कंपनी के प्रमोटर्स पर एक्शन लिया था। एक्शन के बाद अब तक यह सप्ताहभर में शेयर 30% तक टूट चुका है।

क्या है डिटेल

सेबी की रिपोर्ट के मुताबिक, एलएस इंडस्ट्रीज का पिछले तीन वित्तीय सालों में जीरो रेवेन्यू रहा, लेकिन शेयरों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही थी। कथित स्टॉक प्राइस हेरफेर और धोखाधड़ी के लिए बाजार नियामक ने इसके प्रमोटर और चार अन्य लोगों के साथ प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।

ये भी पढ़ें:8वां वेतन आयोग: सभी कर्मचारियों के लिए यह डिमांड... फिर तो जबरदस्त बढ़ेगी सैलरी!
ये भी पढ़ें:करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, हुआ ऐलान, इस दिन आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त

सेबी ने जांच में पाया कि एलएस इंडस्ट्रीज के पब्लिक शेयरहोल्डर और पूर्व निदेशक 'सुएट मेंग चाय' ने 12 अक्टूबर, 2022 को एनआरआई जहांगीर पणिक्कावीट्टिल पेरुम्बाम्बाथु को अपनी पूरी हिस्सेदारी 12.12% ट्रांसफर कर दिया था। ऑफ-मार्केट लेनदेन में जहांगीर पणिक्कवीट्टिल ने कम से कम 154.32 करोड़ रुपये के लगभग 10.28 करोड़ शेयर सिर्फ एक डॉलर (उस समय विनिमय दरों के आधार पर 75 रुपये) के भाव पर खरीदे थे।

लगातार चढ़ रहा था शेयर

बता दें कि कंपनी के शेयर दो महीने में ही 1,089% चढ़ गया था। 23 जुलाई से 27 सितंबर के बीच यह शेयर 22.50 रुपये से बढ़कर 267.50 रुपये के हाई पर पहुंच गए था

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें