Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Steel share may go up 225 rupees will delivered 50 percent expert bullish

₹225 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, अभी दांव लगाने से 50% का होगा मुनाफा

  • Tata Steel stock: टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा स्टील के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 151.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 21 March 2024 07:35 PM
share Share

Tata Steel stock: टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा स्टील के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 151.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में इस शेयर की कीमत 150.05 रुपये थी। 11 मार्च 2023 को शेयर 159.50 रुपये के स्तर तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

225 रुपये तक जाएगा भाव

बीते कुछ दिनों से इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। मेहता इक्विटीज के रियांक अरोड़ा इस शेयर को लेकर उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह शेयर धीरे-धीरे ही सही लेकिन 200-225 रुपये के टारगेट प्राइस की ओर बढ़ेगा। बीते दिनों बिजनेस टुडे से अरोड़ा ने कहा- कुल रुझान सकारात्मक हैं। शेयर अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। यह शेयर धीरे-धीरे 200-225 रुपये के टारगेट प्राइस की ओर जा रहा है। वहीं, प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने टाटा स्टील के लिए 193 रुपये के टारगेट का अनुमान लगाया है। टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत के मुताबिक टाटा स्टील के शेयर की कीमत निकट अवधि में 169 रुपये पर जा सकती है।

ये भी पढ़ें:2 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस होली फ्री में खरीद सकेंगे LPG सिलेंडर
ये भी पढ़ें:₹44000 पर जाएगा यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो होगा मुनाफा, ₹395 पर आया था IPO

2700 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

बता दें कि टाटा स्टील बोर्ड की एक समिति ने डिबेंचर के जरिये 2700 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है। गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के आवंटन की तारीख 27 मार्च है और इसकी मैच्योरिटी तिथि 26 मार्च, 2027 है। बता दें कि टाटा स्टील समूह 3.5 करोड़ टन सालाना की कच्चे इस्पात की क्षमता के साथ ग्लोबली टॉप स्टील कंपनियों में से है।

पोर्ट टालबोट प्लांट बंद करने का ऐलान

बीते दिनों टाटा स्टील ने ब्रिटेन में पोर्ट टालबोट संयंत्र में कोक ओवन का परिचालन बंद करने का ऐलान किया। कोक ओवन बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी कोक के आयात में वृद्धि करेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें