Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Steel Share hits record high today after listing 17 expert says buy stock may go up to 200 rupees

टाटा के इस शेयर ने रचा इतिहास, लिस्टिंग के बाद पहली बार रिकॉर्ड पर भाव, 17 एक्सपर्ट्स बोले- खरीदो, ₹200 पार जाएगा शेयर

  • Tata Steel Share: टाटा ग्रुप के शेयर टाटा स्टील आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेडिंग में 4% से अधिक चढ़कर 175.20 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 21 May 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

Tata Steel Share: टाटा ग्रुप के शेयर टाटा स्टील आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेडिंग में 4% से अधिक चढ़कर 175.20 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया प्राइस है। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील है। दरअसल, पोर्ट टैलबोट प्रोजेक्ट के लिए टाटा स्टील लिमिटेड और ब्रिटेन स्थित नेशनल ग्रिड पीएलसी के साथ एक डील पर साइन किया गया है। इस खबर के आने के बाद से ही शेयरों में तेजी है। टाटा स्टील के शेयरों में इंट्राडे में 3.96% की बढ़ोतरी हुई, जो 18 नवंबर, 1992 को लिस्ट होने के बाद का उच्चतम स्तर है। 12 महीनों में स्टॉक में 65.52% और साल-दर-साल 24.5% की बढ़ोतरी हुई है। पांच साल में यह शेयर 260 पर्सेंट से अधिक चढ़ा है। साल 1999 से अब तक यह शेयर 2,408.63% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

क्या है डिटेल?

ब्लूमबर्ग ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने 2027 के अंत तक पोर्ट टैलबोट में 3.2 मिलियन टन इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस को बिजली देने में सक्षम इंफ्रा निर्माण के लिए ब्रिटिश इलेक्ट्रिक सिस्टम ऑपरेटर के साथ एक कनेक्शन प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं।

 

ये भी पढ़ें:₹300 के पार जाएगा सरकारी कंपनी का यह शेयर, 30% बढ़ा प्रॉफिट, रॉकेट बना भाव
ये भी पढ़ें:₹51 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, ₹3000 करोड़ खर्च करेगी कंपनी

टाटा स्टील का टारगेट प्राइस

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 42 एनालिस्ट में से 17 ने 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है। 18 ने 'होल्ड' करने की सलाह दी है और सात ने 'बेचने' की सलाह दी है। अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के सीनियर टेक एनालिस्ट मिलिन वासुदेव ने कहा, "टाटा स्टील ने दैनिक चार्ट पर उच्च स्तर का गठन किया, जो पॉजिटिव संकेत है। अगले कुछ हफ़्तों में क्रमशः 185 रुपये और 195 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए 155 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ मौजूदा स्तर पर स्टॉक खरीदा जा सकता है।'

टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा, "टाटा स्टील के शेयर की कीमत में तेजी है, लेकिन दैनिक चार्ट पर 182 रुपये के अगले प्रतिरोध के साथ ओवरबॉट भी किया गया है। निवेशकों को मुनाफावसूली जारी रखनी चाहिए क्योंकि 168 रुपये के समर्थन के नीचे दैनिक बंद होने से निकट अवधि में 144 रुपये तक की गिरावट हो सकती है।"

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर, इक्विटी रिसर्च जिगर एस पटेल ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में टाटा स्टील 158 रुपये से 170 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है। हाल ही में, स्टॉक इस सीमा से बाहर हो गया है और अब यह शेयर लगभग 194 रुपये के स्तर तक पहुंच जाएगा।"

मार्च तिमाही के नहीं आए हैं अभी नतीजे

टाटा समूह का स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहा है, जो दर्शाता है कि स्टॉक तेजी के क्षेत्र में है। टाटा स्टील ने अभी तक मार्च 2024 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए अपनी आय की रिपोर्ट नहीं दी है। कंपनी ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 515 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जबकि एक साल पहले की अवधि में 2,224 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें