Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat Electronics share surges record high expert says stock may cross up to 300 rupees

₹300 के पार जाएगा सरकारी कंपनी का यह शेयर, 30% बढ़ा प्रॉफिट, रॉकेट बना भाव

  • Bharat Electronics share price: बीते कुछ समय से पीएसयू यानी सरकारी कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार से बढ़े हैं। इनमें से एक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) का भी शेयर है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 21 May 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

Bharat Electronics share price: बीते कुछ समय से पीएसयू यानी सरकारी कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार से बढ़े हैं। इनमें से एक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) का भी शेयर है। इस शेयर ने एक साल की अवधि में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। अब एक बार फिर शेयर ने लंबी छलांग लगाई है।

क्या है शेयर की कीमत

मंगलवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 10% की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस वजह से शेयर की कीमत ₹283 प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, पिछले साल मई महीने में शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल 107.30 रुपये तक गया था।

शानदार तिमाही नतीजे का असर

कंपनी को मार्च तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। यह विश्लेषकों की उम्मीदों से कहीं अधिक है। मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो 30% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹1382 करोड़ की तुलना में कुल ₹1797 करोड़ थी। तिमाही के लिए परिचालन से राजस्व साल-दर-साल 32.18% बढ़कर ₹8564 करोड़ हो गया।

 

ये भी पढ़ें:₹51 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, ₹3000 करोड़ खर्च करेगी कंपनी
ये भी पढ़ें:₹32 पर आया था IPO, एक्सपर्ट बोले- ₹200 के पार जाएगा एनर्जी शेयर, खरीदने की लूट

कंपनी ने पूरे वित्तीय वर्ष (FY24) के लिए परिचालन से ₹20268 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जो ₹17734 करोड़ से अधिक है। यह 14.28% की वृद्धि को दिखाता है। FY24 के लिए नेट प्रॉफिट 33.45% बढ़कर ₹3985 करोड़ हो गया जबकि FY23 में ₹2986 करोड़ था। FY24 में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने लगभग ₹350 बिलियन के ऑर्डर सफलतापूर्वक हासिल किए। बता दें कि ऑर्डर बुक बढ़कर ₹760 बिलियन हो गई, जिसमें वित्त वर्ष 2023 में $211 मिलियन से बढ़कर $407 मिलियन का निर्यात ऑर्डर बुक शामिल है। कंपनी ने $93 मिलियन का निर्यात हासिल किया, जो साल-दर-साल 92% की वृद्धि को दिखाता है।

ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी की बढ़ती बाजार हिस्सेदारी, उम्मीद से बेहतर ग्रॉस मार्जिन और बेहतर वर्किंग कैपिटल को ध्यान में रखते हुए अपनी कमाई का अनुमान 21% और 32% बढ़ा दिया। मोतीलाल ओसवाल को FY24-26 में बिक्री में 19% CAGR, एबिटा में 20% का अनुमान है। ब्रोकरेज ने रेटिंग को 'तटस्थ' से 'खरीदें' तक अपग्रेड करते हुए इसके टारगेट प्राइस को ₹310 प्रति शेयर तय किया है। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड पर 'खरीदें' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया था और प्रति शेयर ₹300 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें