घाटे से मुनाफे मे आई टाटा की यह कंपनी, ₹153 पर आया शेयर सालभर से सुस्त था भाव, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर
- टाटा स्टील ने आज बुधवार को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में टाटा की स्टील कंपनी घाटे से प्रॉफिट में आई है। आज टाटा स्टील के शेयर में 1% से अधिक की तेजी थी। अब कल गुरुवार को कारोबार के दौरान शेयर फोकस में रह सकते हैं।
Tata Steel Q2 Result: टाटा स्टील ने आज बुधवार को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में टाटा की स्टील कंपनी घाटे से प्रॉफिट में आई है। कंपनी ने बुधवार को सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 833 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल की तिमाही में 6196 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। खर्च कम होने से कंपनी मुनाफे में लौटी है। आज टाटा स्टील के शेयर में 1% से अधिक की तेजी थी। अब कल गुरुवार को कारोबार के दौरान शेयर फोकस में रह सकते हैं।
क्या है डिटेल
समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से रेवेन्यू साल-दर-साल 3% गिरकर 53,905 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 54,503.30 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 55,910.16 करोड़ रुपये थी। टाटा स्टील का खर्च सालाना आधार पर 55,853.35 करोड़ रुपये से घटकर 52,331.58 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि के दौरान 6,141 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जबकि मार्जिन 11.4% रहा। सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ ही टाटा स्टील ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड ने 6 नवंबर से प्रभावी अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी, स्वतंत्र) के रूप में और 5 साल की अवधि के लिए एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में प्रमोद अग्रवाल की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।
कंपनी के शेयरों के हाल
टाटा स्टील के शेयर आज 1% चढ़कर 153.81 रुपये पर बंद हुए हैं। पांच दिन में यह शेयर 4% तक चढ़ गया। इस साल अब तक यह शेयर 10% तक चढ़ गया है। सालभर में इसमें 28% तक की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 184.60 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 118.40 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,91,745.68 करोड़ रुपये है। बता दें कि एलआईसी के पास टाटा स्टील के 95,22,12,868 शेयर यानी 7.63 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।