Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ayush Wellness declared 12 bonus share huge delivered 2000 percent YTD

रॉकेट बन गया ₹5 का यह शेयर, 2000% चढ़ गया भाव, अब 1:2 बोनस शेयर देने का ऐलान

  • Bonus Share: मल्टीबैगर स्टॉक आयुष वेलनेस (Ayush Wellness) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयरों में आज 2% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 112.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on

Bonus Share: मल्टीबैगर स्टॉक आयुष वेलनेस (Ayush Wellness) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयरों में आज 2% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 112.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे बोनस शेयर का ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि आपको हर दो पर एक आयुष वेलनेस का शेयर फ्री में मिलेगा। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के परिणामों पर विचार करने और अप्रूवल के लिए बोर्ड मेंबर की बैठक बुधवार, 13 नवंबर, 2024 को आयोजित होने वाली है।

इस साल जबरदस्त चढ़ा है शेयर

आयुष वेलनेस के शेयर में इस साल अब तक जबरदस्त तेजी देखी गई है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 2000% से अधिक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 5 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। पिछले एक साल में 3300% से अधिक रिटर्न दिया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 3.30 रुपये थी।

फंड जुटाएगी कंपनी

घरेलू स्मार्ट न्यूट्रशन मैन्युफैक्चरर आयुष वेलनेस ने अपने 1,62,25,000 इक्विटी शेयरधारकों के लिए 1:2 के रेशियो में एक बोनस इश्यू की घोषणा की है, जिससे शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि पर रखे गए प्रत्येक 2 इक्विटी शेयरों के लिए 1 बोनस इक्विटी शेयर प्राप्त होगा। आयुष वेलनेस ने 49.90 करोड़ रुपये फंड जुटाने की घोषणा की है। आयुष वेलनेस ने कहा कि इससे मौजूदा शेयरधारकों को कंपनी के फंड जुटाने के कार्यक्रम में भाग लेने और विशेष राइट्स इश्यू मूल्य से लाभ उठाने में मदद मिलेगी। Q1FY25 में, कंपनी ने मजबूत तिमाही आय दर्ज की है। आयुष वेलनेस ने सालाना आधार पर 6300% प्रभावशाली वृद्धि और 183.56% सालाना शुद्ध लाभ वृद्धि दर्ज की।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें